ETV Bharat / state

जगदलपुर : कर्मचारी ने की DPM की पिटाई, भुगतान को लेकर हुआ विवाद - Eye assistant beat DPM

नेत्र सहायक ने भुगतान राशि के चेक पर हस्ताक्षर नहीं करने पर DPM की पिटाई कर दी.

नेत्र सहायक ने DPM को पिटा
नेत्र सहायक ने DPM को पिटा
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : शहर के CMO कार्यालय में पदस्थ नेत्र सहायक ने भुगतान राशि पर हस्ताक्षर नहीं करने पर DPM (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) को पीट दिया, जिसके बाद मारपीट का ये मामला कार्यालय से थाने तक जा पहुंचा. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नेत्र सहायक को गिरफ्तार कर लिया है.

नेत्र सहायक ने DPM को पिटा

दरअसल, DPM अखिलेश शर्मा के कार्यालय में नेत्र सहायक जी नायर कुछ फाइल लेकर पहुंचा. कुछ देर बाद दोनों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया, देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा और जी नायर ने कुर्सी पर बैठे DPM अखिलेश शर्मा को पीटना शुरू कर दिया.

शोर होने पर अन्य कर्मचारी DPM कक्ष में पहुंचे और नायर को बाहर निकाला. मारपीट के शिकार हुए DPM अखिलेश शर्मा ने बताया कि अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत कुछ भुगतान किए जाने थे, लेकिन नेत्र सहायक ने उनसे भुगतान संबंधी अनुमोदन नहीं लिया था. उनके मना करने पर जी नायर भड़क उठा और उनकी पिटाई कर दी.

अखिलेश शर्मा ने लगाए आरोप
अखिलेश शर्मा का कहना है कि, 'कुछ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी गैंग बनाकर काम कर रहे हैं. नायर खुद ही सप्लाई एजेंसी खोलकर विभाग को लूटने में लगा है'. उन्होंने कहा कि, 'फाइल में कुछ कमियां थीं, उसमें भुगतान संबंधी अनुमोदन नहीं लिया गया था'.

उन्होंने कहा कि, 'सभी लोग मिलकर एक गैंग के रूप में स्वास्थ्य विभाग में सक्रिय हैं. विभाग में ये गुंडागर्दी करते हुए आसानी से भुगतान निकालने में कामयाब हो जाते है,. जिसका मैंने विरोध किया. इसी वजह से नेत्र सहायक जी नायर ने मुझ पर हमला किया'.

जी नायर ने लगाए आरोप
इधर जी नायर का कहना है कि, 'मैं काफी वक्त से चेक पर हस्ताक्षर करवाने के लिए डीपीएम के चक्कर काट रहा था, लेकिन DPM साइन नहीं कर रहे थे. इसीलिए आक्रोश मे आकर उनकी पिटाई कर दी'.

फिलहाल बोधघाट पुलिस जी नायर को अपने साथ थाने ले गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जगदलपुर : शहर के CMO कार्यालय में पदस्थ नेत्र सहायक ने भुगतान राशि पर हस्ताक्षर नहीं करने पर DPM (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) को पीट दिया, जिसके बाद मारपीट का ये मामला कार्यालय से थाने तक जा पहुंचा. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नेत्र सहायक को गिरफ्तार कर लिया है.

नेत्र सहायक ने DPM को पिटा

दरअसल, DPM अखिलेश शर्मा के कार्यालय में नेत्र सहायक जी नायर कुछ फाइल लेकर पहुंचा. कुछ देर बाद दोनों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया, देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा और जी नायर ने कुर्सी पर बैठे DPM अखिलेश शर्मा को पीटना शुरू कर दिया.

शोर होने पर अन्य कर्मचारी DPM कक्ष में पहुंचे और नायर को बाहर निकाला. मारपीट के शिकार हुए DPM अखिलेश शर्मा ने बताया कि अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत कुछ भुगतान किए जाने थे, लेकिन नेत्र सहायक ने उनसे भुगतान संबंधी अनुमोदन नहीं लिया था. उनके मना करने पर जी नायर भड़क उठा और उनकी पिटाई कर दी.

अखिलेश शर्मा ने लगाए आरोप
अखिलेश शर्मा का कहना है कि, 'कुछ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी गैंग बनाकर काम कर रहे हैं. नायर खुद ही सप्लाई एजेंसी खोलकर विभाग को लूटने में लगा है'. उन्होंने कहा कि, 'फाइल में कुछ कमियां थीं, उसमें भुगतान संबंधी अनुमोदन नहीं लिया गया था'.

उन्होंने कहा कि, 'सभी लोग मिलकर एक गैंग के रूप में स्वास्थ्य विभाग में सक्रिय हैं. विभाग में ये गुंडागर्दी करते हुए आसानी से भुगतान निकालने में कामयाब हो जाते है,. जिसका मैंने विरोध किया. इसी वजह से नेत्र सहायक जी नायर ने मुझ पर हमला किया'.

जी नायर ने लगाए आरोप
इधर जी नायर का कहना है कि, 'मैं काफी वक्त से चेक पर हस्ताक्षर करवाने के लिए डीपीएम के चक्कर काट रहा था, लेकिन DPM साइन नहीं कर रहे थे. इसीलिए आक्रोश मे आकर उनकी पिटाई कर दी'.

फिलहाल बोधघाट पुलिस जी नायर को अपने साथ थाने ले गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:जगदलपुर। शहर के सीएमओ कार्यालय में पदस्थ नेत्र सहायक ने भुगतान राशि पर हस्ताक्षर नहीं करने पर डीपीएम को कार्यालय के अंदर ही पीट दिया। मामले की जानकारी थाने तक पहुंचने के बाद नेत्र सहायक को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। वही विभागीय अधिकारियों की तरफ से भी थाने में सूचना दी जा रही है।


Body:जानकारी के मुताबिक डीपीएम अखिलेश शर्मा कार्यालय मे बैठकर अपना शासकीय कार्य कर रहे थे.इसी बीच कुछ फाइल लेकर नेत्र सहायक जी नायर उनके पास पहुंचे और कुछ देर बाद दोनो के बीच वाद विवाद हुआ और मामला हाथापाई तक उतर आया, जी नायर ने कुर्सी पर बैठे डीपीएम अखिलेश शर्मा को पीटना शुरू कर दिया शोर शराबा होने के बाद अन्य कर्मचारी डीपीएम के कक्ष में पहुंचे और नायर को बाहर निकाला। मारपीट का शिकार हुए डीपीएम अखिलेश शर्मा ने बताया कि अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत कुछ भुगतान किए जाने थे। लेकिन नेत्र सहायक द्वारा मुझसे भुगतान संबंधी अनुमोदन नहीं लिया गया,और मेरे मना करने पर इतने में जी नायर भड़क उठे और उनकी पिटाई कर दी।

Conclusion:अखिलेश शर्मा का कहना है कि कुछ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी गैंग बनाकर काम कर रहे हैं, नायर खुद ही सप्लाई एजेंसी खोल कर विभाग को लूटने में लगे हैं.उन्होंने कहा की फाइल में कुछ कमियां थी उसमें भुगतान संबंधी अनुमोदन नहीं लिया गया था और ना ही मुझे किसी समिति में रखा गया.सभी लोग मिलकर एक गैंग के रूप में स्वास्थ्य विभाग में सक्रिय हैं और विभाग में यह गुंडागर्दी करते हुए आसानी से भुगतान निकालने में कामयाब हो जाते हैं।जिसका मैंने विरोध किया इसी वजह से नेत्र सहायक जी नायक हमलावर हो गए उन्होंने मुझ पर प्राणघातक हमला किया, इधर जी नायर का कहना है कि वे काफी वक्त से चेक में हस्ताक्षर करने के लिए डीपीएम के पास आ रहे हैं पर वे साइन नहीं कर रहे है। इसलिए उन्होने आक्रोश मे आकर उनकी पिटाई कर दी। फिलहाल बोधघाट पुलिस जी नायर को अपने साथ थाने ले गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाईट1- अखिलेश शर्मा, डीपीएम
बाईट2- जी नायर, नेत्र सहायक अधिकारी "चश्मा पहने हुए"
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.