जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण नियंत्रण (Corona infection control) के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. बस्तर कलेक्टर ने लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. बस्तर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन (lockdown in bastar ) बढ़ाया गया है. लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलकर घूमने वालों की कोरोना जांच की जा रही है. हैरानी की बात ये है कि दो दिन में स्वास्थ्य विभाग ने 700 लोगों की जांच की है, जिसमें से 80 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सोचिए इन लोगों को ये पता ही नहीं था कि वे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
सड़क पर हो रही कोरोना जांच
लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों के कोरोना जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को तैनात कर दिया गया है. शहर में बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों की अब कोरोना जांच हो रही है. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है.
जिला प्रशासन की टीम ने शहर के मुख्य चौराहों चांदनी चौक, अनुपमा चौक, गीदम रोड और गायत्री मंदिर रोड पर लॉकडाउन के लिए जवानों की ड्यूटी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया है. टीम पूरे संसाधनों के साथ मौजूद है. पूर्ण लॉकडाउन के दौरान घर से बेवजह निकल रहे लोगों को पुलिस पकड़ कर उनकी कोरोना जांच कर रही है.
3 साल में हो जाएगा बस्तर संभाग से नक्सली संगठन का खात्मा: आईजी
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हो रही पहचान
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बताया कि पिछले 2 दिनों से उनका यह अभियान जारी है. जिला प्रशासन और निगम प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. उनकी टीम ऐसे लोगों को जो बेवजह घरों से निकलकर घूम रहे हैं उनकी कोविड जांच करा रही है. आधे घंटे में उन्हें एंटीजन रिपोर्ट दी जा रही है. कई लोगों को होम आइसोलेट भी किया जा रहा है. जांच में ऐसे भी लोग सामने आ रहे हैं जिनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं है. बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. उन्हें दूसरों के संपर्क में नहीं आने की हिदायत देते हुए होम आइसोलेशन में रहने को कहा जा रहा है.
बिना सुरक्षा किट लोगों को सुरक्षित कर रही हैं बस्तर की स्वच्छता दीदी
बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर हो रही कोरोना जांच
नगर निगम आयुक्त प्रेमकुमार पटेल से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने 700 लोगों का कोविड 19 टेस्ट किया है. जिसमें शहर के मुख्य चौक चौराहों पर जांच के दौरान 80 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान (Identification of corona infected patients) हुई है. इसके अलावा नगरनार, परपा थाना, रेलवे स्टेशन ,नया बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर भी लगातार जांच की जा रही है. संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं.