जगदलपुर: बस्तर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी किया है और अपने सभी स्टाफ को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्टाफ को विशेष ध्यान रखने को कहा है. साथ ही कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी बड़े अधिकारी को देने का निर्देश दिया है. हालांकि जिले में अब तक 2 मरीज मिलने के बाद बस्तर को रेड जोन घोषित नहीं किया गया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि अन्य राज्यों के रास्ते जिस तरह से लगातार प्रवासी मजदूर बस्तर पहुंच रहे हैं. ऐसे में आगे कोरोना के संदिग्ध मरीजों के आंकड़े बढ़ सकते हैं.
जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद विभाग खास सतर्कता बरत रहा है. हालांकि दोनों ही मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में जांच के दौरान मिले हैं. ऐसे में शहरी क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में इसके फैलने की आशंका कम है, लेकिन बावजूद इसके विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है.
पढ़ें- रायगढ़: गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बच्चों की मौत
रोज प्रवासी मजदूरों को किया जा रहा ट्रेस
वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद सभी प्रवासी मजदूरों का टेस्ट भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि अब तक कुल 9हजार 861लोगों को ट्रेस किया जा चुका है. जिनमें शहरी क्षेत्र के 4हजार 402 मरीज हैं. वहीं 5 हजार 449 ग्रामीण क्षेत्र से हैं. इनमें 4हजार 917 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. जिनमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि हर रोज टारगेट के अनुसार रविवार की शाम को 73 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आज आना बाकी है, और इन 73 लोगों में दूसरे राज्यों से पहुंचे मजदूरों के साथ शहर के भी कुछ लोग शामिल हैं, जो दूसरे शहर और रेड जोन एरिया में जाकर वापस लौटे हैं.
पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में स्थिति सामान्य है. लेकिन विभाग पूरी तरह से सतर्क है और स्वास्थ्य विभाग के पूरे स्टाफ को भी सतर्क रहने को कहा गया है. हालांकि 2 मरीज मिलने के बाद भी बस्तर जिला रेड जोन से बाहर है. फिलहाल डिमरापाल अस्पताल के कोविड जीएमसी वार्ड में पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है और मरीजों के भी स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनमें अब कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.