ETV Bharat / state

Bastar Government hospitals: बस्तर के सरकारी अस्पताल होंगे हाइटेक, इस नई तकनीक से मरीजों को होगा इलाज - Government hospitals of Bastar

इंटरनेट और सूचना क्रांति का असर बस्तर के सरकारी अस्पतालों (Bastar Government Hospital) में भी अब देखने को मिलेगा. अब मरीजों की आईडी जनरेट की जाएगी. जिसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा.

Government hospitals
बस्तर के सरकारी अस्पताल
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: इंटरनेट और सूचना क्रांति का असर बस्तर के सरकारी अस्पतालों (Bastar Government Hospital) में भी अब देखने को मिलेगा. यहां आने वाले मरीजों की जानकारी अब ऑनलाइन की जाएगी. मरीजों की जानकारी ऑनलाइन हो जाने से अब मरीजों को पर्ची पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. वहीं डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टिंकू सिन्हा (Tinku Sinha, Superintendent of Dimrapal Hospital) ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन (State Government Guidelines) के अनुसार जिले के प्रमुख अस्पतालों सहित अन्य विकास खंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का डाटा ऑनलाइन (Patient Data Online) कर दिया जाएगा.

बस्तर के सरकारी अस्पताल होंगे हाइटेक

यह भी पढ़ें: बस्तर में धरने पर बैठे संविदा के कर्मचारी, सरकार पर भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

मरीजों की एक आईडी होगी जेनरेट

इस व्यवस्था के तहत मरीजों की एक आईडी जेनरेट होगी. जिसमें मरीजों को दी जाने वाली डॉक्टरों द्वारा ट्रीटमेंट और दवाइयों की जानकारी ऑनलाइन रहेगी. इसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा. डॉक्टर बदलने पर पूर्व में डॉक्टर द्वारा दिए गए ट्रीटमेंट की जानकारी सुलभ रहेगी. इसके अलावा अगर किसी भी स्थिति में मरीज को रेफर किया जाता है. ऐसे में भी मरीज एवं परिजन कागजों से निजात पाएंगे और ऑनलाइन ही दूसरे अस्पताल को यह मरीज से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.

देखा जा रहा था कि मरीजों को अस्पताल में पर्ची दिए जाने के दौरान पर्ची को गुमा देते थे. ऐसे में उनके साथ-साथ डॉक्टरों को भी परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आईडी जेनरेट करने से काफी फायदा मरीजों को मिलेगा. साथ ही उन्हें सही समय पर इलाज के साथ-साथ सारी परेशानियां भी दूर होगी.

यह भी पढ़ें: जगदलपुर के धान खरीदी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी, सीमावर्ती इलाकों पर होगी पुलिस बल की तैनाती

मरीजों को मिलेगा लाभ

अस्पताल अधीक्षक टिंकू सिन्हा ने बताया कि इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और आने वाले दो-तीन दिनों में इसकी शुरुआत भी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य शासन के आदेश मिलने के बाद डिमरापाल अस्पताल में यह प्रक्रिया तेजी से की जा रही है ताकि जल्द से जल्द मरीजों को आईडी का लाभ मिल सके.

टिंकू सिन्हा ने कहा कि कुल मिलाकर मरीजों को त्वरित इलाज और पर्ची से हो रही समस्या को देखते हुए इस तरह की पहल राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. निश्चित रूप से इस आईडी से मरीजों को इलाज संबंधी फायदा मिलेगा. साथ ही डॉक्टर भी इस आईडी के माध्यम से मरीज की पूरी जानकारी रखने के साथ त्वरित इलाज भी कर सकेंगे ताकि मरीजों को सही समय पर ट्रीटमेंट मिल सके.

जगदलपुर: इंटरनेट और सूचना क्रांति का असर बस्तर के सरकारी अस्पतालों (Bastar Government Hospital) में भी अब देखने को मिलेगा. यहां आने वाले मरीजों की जानकारी अब ऑनलाइन की जाएगी. मरीजों की जानकारी ऑनलाइन हो जाने से अब मरीजों को पर्ची पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. वहीं डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टिंकू सिन्हा (Tinku Sinha, Superintendent of Dimrapal Hospital) ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन (State Government Guidelines) के अनुसार जिले के प्रमुख अस्पतालों सहित अन्य विकास खंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का डाटा ऑनलाइन (Patient Data Online) कर दिया जाएगा.

बस्तर के सरकारी अस्पताल होंगे हाइटेक

यह भी पढ़ें: बस्तर में धरने पर बैठे संविदा के कर्मचारी, सरकार पर भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

मरीजों की एक आईडी होगी जेनरेट

इस व्यवस्था के तहत मरीजों की एक आईडी जेनरेट होगी. जिसमें मरीजों को दी जाने वाली डॉक्टरों द्वारा ट्रीटमेंट और दवाइयों की जानकारी ऑनलाइन रहेगी. इसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा. डॉक्टर बदलने पर पूर्व में डॉक्टर द्वारा दिए गए ट्रीटमेंट की जानकारी सुलभ रहेगी. इसके अलावा अगर किसी भी स्थिति में मरीज को रेफर किया जाता है. ऐसे में भी मरीज एवं परिजन कागजों से निजात पाएंगे और ऑनलाइन ही दूसरे अस्पताल को यह मरीज से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.

देखा जा रहा था कि मरीजों को अस्पताल में पर्ची दिए जाने के दौरान पर्ची को गुमा देते थे. ऐसे में उनके साथ-साथ डॉक्टरों को भी परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आईडी जेनरेट करने से काफी फायदा मरीजों को मिलेगा. साथ ही उन्हें सही समय पर इलाज के साथ-साथ सारी परेशानियां भी दूर होगी.

यह भी पढ़ें: जगदलपुर के धान खरीदी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी, सीमावर्ती इलाकों पर होगी पुलिस बल की तैनाती

मरीजों को मिलेगा लाभ

अस्पताल अधीक्षक टिंकू सिन्हा ने बताया कि इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और आने वाले दो-तीन दिनों में इसकी शुरुआत भी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य शासन के आदेश मिलने के बाद डिमरापाल अस्पताल में यह प्रक्रिया तेजी से की जा रही है ताकि जल्द से जल्द मरीजों को आईडी का लाभ मिल सके.

टिंकू सिन्हा ने कहा कि कुल मिलाकर मरीजों को त्वरित इलाज और पर्ची से हो रही समस्या को देखते हुए इस तरह की पहल राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. निश्चित रूप से इस आईडी से मरीजों को इलाज संबंधी फायदा मिलेगा. साथ ही डॉक्टर भी इस आईडी के माध्यम से मरीज की पूरी जानकारी रखने के साथ त्वरित इलाज भी कर सकेंगे ताकि मरीजों को सही समय पर ट्रीटमेंट मिल सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.