जगदलपुर: एटीएम में पैसे जमा करने के नाम पर बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक कंपनी के कस्टोडियन और उनके 2 साथी शामिल हैं.
ये है पूरा मामला
जगदलपुर में सीएमएस कंपनी बैंकों से धनराशि लेकर जगदलपुर के विभिन्न एटीएम में राशि जमा करने का काम करती है. जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिद्धार्थ ने बताया कि 'बीते दिन कंपनी ने अपने ही कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर उनकी धर-पकड़ के लिए रवाना किया गया. टीम ने मुख्य आरोपी कंपनी के कस्टोडियन के साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः बिलासपुर में डकैती के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
एक अन्य आरोपी फरार
एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश बस्तर पुलिस कर रही है. बस्तर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹800000 नगद राशि, 1 दो पहिया वाहन, 2 चार पहिया वाहन, मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, AC, टीवी आदि सामान जब्त किया है. फिलहाल तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.