बस्तर: बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में 18 मार्च को आफत की बारिश हुई. तेज आंधी तूफान के साथ रातभर बारिश होती रही.19 मार्च रविवार को भी बस्तर के कई इलाकों में बारिश हुई. 18 मार्च को बारिश और आंधी से दंतेवाड़ा के 231वीं बटालियन के बैरक में चार जवान घायल हो गए. शनिवार की शाम करीब शाम 7.30 बजे बारिश हुई. बारिश के साथ आंधी और ओले भी पड़ने शुरू हो गए. इस वजह से बैरक की छत को नुकसान पहुंचा. बैरक का छत उड़ गया. हादसे में चार जवान घायल हो गए.एक जवान को ज्यादा चोटें आई है.
आंधी तूफान से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा: इस आंधी तूफान से सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बटालियन के क्षतिग्रस्त हुए इमारतों का मुआयना बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने किया. इसके साथ ही सभी क्षतिग्रस्त संपति के नुकसान का आंकलन करके इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कमांडेंट ने की है. साथ के घायल जवानों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई है.
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर बस्तर में लगातार देखने को मिल रहा है. बीते 4 दिनों से बस्तर संभाग में रिमझिम और मूसलाधार बारिश लगातार हो रही है. दोपहर के वक्त रिमझिम बारिश के बाद देर शाम से तेज आंधी तूफानों के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. 1 दिन पहले ही बस्तर संभाग के बीजापुर जिले और कांकेर जिले में भारी ओलावृष्टि हुई थी. बस्तर में बर्फ के बड़े-बड़े गोले नेशनल हाईवे पर दिख रहे थे.
ये भी पढ़ें: Rain in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बिगड़ा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान
रायपुर में भी हुई बारिश: रायपुर में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा. यहां भी जोरदार बारिश हुई. कई इलाकों में बारिश की वजह से बिजली कनेक्शन कट गया. लोग घंटों तक अंधेरे में रहे