जगदलपुर: विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. सोमवार को बीजेपी ने प्रत्याशियों को दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी. इस बार बीजपी ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से किरण देव को टिकट दिया है. इसे लेकर पूर्व विधायक संतोष बाफना ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने क्षेत्र में बीजेपी के लिए काम न करने की बात कही है.
जगदलपुर में नहीं दूसरे क्षेत्र में करूंगा काम: दरअसल, बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. यही कारण है कि बीजेपी ने इस बार दिग्गज नेताओं को टिकट तो दिया है. लेकिन कुछ पुराने नेताओं का टिकट काटा भी है. इसके बाद से ही पुराने नेताओं का आक्रोश खुलकर सामने आ रहा है. जगदलपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक ने किरणदेव को क्षेत्र से टिकट मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि दूसरे विधानसभा क्षेत्र में मैं पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करूंगा, लेकिन जगदलपुर क्षेत्र में मैं बीजेपी के लिए काम नहीं करूंगा.
क्या कहते हैं पूर्व विधायक: पूर्व विधायक संतोष बाफना के निवास पर बुधवार को सैकड़ों बीजेपी समर्थक पहुंचे. सभी ने बाफना के समर्थन में नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "पार्टी के निर्णय का मैं सम्मान करता हूं. मैं अपनी राजनीतिक सफर के अंतिम चरण में हूं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के लिए काम करूंगा. लेकिन जगदलपुर विधानसभा को छोड़कर. इस क्षेत्र में मैं बीजेपी के लिए काम नहीं करूंगा."
बता दें कि संतोष बाफना जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. बाफना आरएसएस से जुड़े रह चुके हैं. इस बार बीजेपी ने जगदलपुर क्षेत्र से किसी और को टिकट दे दिया है. इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है.