जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया के विवादित बयान को लेकर लगातार बीजेपी नेता अपना बयान दे रहे हैं और मंत्री के बयान की जमकर आलोचना हो रही है. भाजपा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही लता उसेंडी ने भी मंत्री शिव डहरिया के बयान पर जमकर निशाना साधा है और मंत्री से इस्तीफा की मांग की है. लता उसेंडी ने कहा कि बलरामपुर में हुए बलात्कार की घटना को हाथरस से छोटी घटना बताना मंत्री के मानसिकता को उजागर करता है.
लता उसेंडी ने कहा कि इतने बड़े जिम्मेदारी के पद पर पदस्थ होने के बावजूद भी मंत्री शिव डहरिया बलात्कार के मामले पर इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. यह उन्हें शोभा नहीं देता है और उनके सोच के स्तर को उजागर करता है. उसेंडी ने कहा कि मंत्री शिव डहरिया को सबसे पहले तो सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध और बलात्कार के मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए.
पढ़ें- बलरामपुर रेप केस: मंत्री डहरिया के बयान से गुस्से में न्यायधानी की बेटियां, कहा- राजनीति न करें
गौरतलब है कि मंत्री शिव कुमार डहरिया के बयान पर बस्तर के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां कल से ही कुछ सामाजिक संस्था के लोगों ने मंत्री के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को जगदलपुर में बस्तर के भाजपा ने मंत्री शिव डहरिया का पुतला फूंकने के साथ उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस्तीफे की मांग की है.