जगदलपुर: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बस्तरवासियों को आज से विमान सेवा की सौगात मिल गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को एलाइंस एअर की 72 सीटर विमान का स्वागत किया. इस मौके पर बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौजूद रहे. इधर, कोरोना काल को देखते हुए एयरपोर्ट पर कोविड-19 से बचने के लिए प्रशासन ने खास तैयारियां भी की है. अब बस्तरवासियों को जगदलपुर से रायपुर और जगदलपुर से हैदराबाद तक हवाई यात्रा का फायदा मिल पाएगा. इसके लिए एलाइंस एअर और राज्य सरकार ने काफी कम दरों पर फ्लाइट की टिकट निर्धारित की है. सोमवार को शुभारंभ के पहले दिन बस्तर जिले और नारायणपुर विधानसभा के ग्रामीण अंचलों से कुल 20 ग्रामीणों ने हवाई सेवा का लुफ्त उठाया है. साथ ही हैदराबाद से भी 17 यात्री आज जगदलपुर पहुंचे.
14 जून 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तरवासियों को उड़ान योजना की सौगात दी थी. इसके बाद कुछ महीनों तक एयर ओडिशा फ्लाइट का लाभ भी बस्तरवासियों को मिला. उसके बाद नियमित रूप से विमान सेवा का लाभ नहीं मिल पाने से और टेक्निकल समस्या आने से एयर ओडिशा के लाइसेंस को जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया. उसके बाद एलाइंस एअर की 72 सीटर विमान ने बस्तर में सेवा देने की रुचि दिखाई. जिसे राज्य सरकार और एलाइंस एअर के बीच समझौता होने के बाद सोमवार से अब नियमित रूप से बस्तरवासियों को हवाई सेवा का फायदा मिल सकेगा.
EXCLUSIVE: बस्तर आर्ट सहित विभिन्न कला के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री शुरू, शिल्पकारों की जगी उम्मीदें
कई यात्री पहली बार कर रहे यात्रा
हवाई यात्रा का पहली बार लुत्फ उठा रहे बकावंड ब्लॉक के रतन नाग ने बताया कि वे अपनी माता जी को इस फ्लाइट में बिठाकर रायपुर ले जा रहे हैं. इसके लिए जिला प्रशासन को उन्होंने धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि यह पहली दफा है जब उनकी माताजी और वे खुद फ्लाइट में बैठ रहे हैं. इसके अलावा बस्तर जिला और नारायणपुर विधानसभा के कुल 20 ग्रामीण शुभारंभ के पहले दिन इस हवाई सेवा का आनंद ले रहे हैं. नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप ने बताया कि उनके साथ नारायणपुर विधानसभा के कुल 13 ग्रामीण शामिल हैं. जिनमे जनपद सदस्य और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं जो हवाई सेवा का आनंद लेंगे.
ये होगा फ्लाइट का समय
बस्तर कलेक्टर ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट अपने तय समय से 12 मिनट लेट से पहुंची. हैदराबाद से जगदलपुर पहुंची इस फ्लाइट में कुल 17 यात्री जगदलपुर पहुंचे. कलेक्टर ने बताया कि अपने तय समय के मुताबिक ये फ्लाइट सुबह हैदराबाद से जगदलपुर 10:25 को पहुंचेगी और यहां से 10:55 को रायपुर के लिए उड़ान भरेगी. इसके अलावा दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचकर 12:30 बजे जगदलपुर के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसके बाद जगदलपुर से दोपहर 2 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी.
रायपुर: लॉकडाउन के बीच बस संचालन पर असमंजस में संचालक
मां दंतेश्वरी के नाम पर एयरपोर्ट का नाम
कलेक्टर ने कहा कि इस एयरपोर्ट का नाम बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के नाम पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल की वजह से एयरपोर्ट में काफी सावधानियां बरती जा रही है. शुभारंभ के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बस्तरवासियों को इस फ्लाइट के शुभारंभ के लिए बधाई दी. सभी ने फ्लाइट का रनवे पर वॉटर केनन से स्वागत किया.
ये होंगी एक उड़ान की कीमत
फ्लाइट के टिकट की बात करें तो हैदराबाद से जगदलपुर की न्यूनतम टिकट दर 1 हजार 405 रुपये है. वहीं जगदलपुर से रायपुर तक की न्यूनतम टिकट की कीमत 1 हजार 270 रुपये रखी की गई है. ताकि बस्तर के लोग आसानी से हवाई सेवा का आनंद ले सकें. इस मौके पर जगदलपुर पहुंचे एलाइंस एअर के टीम और पायलट का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया.