प्राधिकरण के सदस्य और विधायकों द्वारा प्राधिकरण मत से विकास कार्य के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं. लखेश्वर बघेल ने कहा कि, 'बस्तर विकास प्राधिकरण का पूरा कार्य अब बस्तर से ही संचालित होगा और प्राधिकरण से संबंधित सभी निर्णय यहीं से लिए जाएंगे'.
उन्होंने कहा कि, 'पहली बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई. इस प्राधिकरण में विधायक संतराम नेताम व बीजापुर के विक्रम मंडावी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं बैठक में आचार संहिता के मद्देनजर आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं'.