बस्तरः जगदलपुर शहर में खादी बोर्ड ने प्रदेश का पहले खादी नैकॉफ मार्ट की शुरूआत की है. मार्ट का उद्घाटन करने खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी जगदलपुर पहुंचे हुए थे. शहर के गीदम रोड में शुरू हुए इस मार्ट में खादी ग्रामोद्योग और नैकॉफ के सामान मिलेंगे.
पढ़ें- प्रधानमंत्री की अपील पर खादी उत्पादों की बिक्री बढ़ी, 5 माह में बिके 19 लाख मास्क
प्रदेश का पहला खादी नैकॉफ मार्ट
मार्ट का उद्घाटन करने के बाद खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बताया कि ये प्रदेश का पहला मार्ट है. जहां खादी,ग्रामद्योग सहित नैकॉफ के भी सामान एक साथ मिलेंगे. उन्होंने बताया कि खादी को अब सिर्फ सरकारी विभागों तक सीमित नहीं रखा जाएगा. बल्कि इसकी ब्रांडिंग की जाएगी. जिससे ये आम लोगों तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि यहां विशेष छूट सामानों में मिलेगी. जिसमें खादी पर 30 प्रतिशत, नैकॉफ के सामानों में 20 प्रतिशत और ग्रामोद्योग के सामानों पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिल सकेगी.