जगदलपुर : बस्तर जिले के कामानार गांव में एक शिक्षक के वाहन में आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना देर रात की है जब परिवारवाले घर में सो रहे थे, इसी दौरान आग की लपेटों को देखते हुए लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. आग कैसे लगी इसके कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है.
वाहन मालिक सीताराम नाग पेशे से शिक्षक हैं, उनका कहना है कि, देर रात किसी ने उनके वाहन में आग लगा दी. उनका आरोप है कि आपसी रंजिश के चलते किसी ने वाहन में आग लगाई है. इधर पुलिस ने वाहन मालिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें : रायपुर : मेकाहारा लाए गए अमित जोगी, रिचा ने कहा - 'कुछ हुआ तो प्रशासन होगा जिम्मेदार'
बताया जा रहा है कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या फिर किसी असामाजिक तत्वों की ओर से आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, जिसकी जांच की जा रही है. इधर वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है. वहीं पुलिस घटना के बाद से मामले की जांच में जुट गई है.