जगदलपुर : जगदलपुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार सुबह आग लग गई.आग मेडिसिन स्टॉक रूम में फैली.जिसके कारण मेडिसिन रूम में रखी दवाईयां और अन्य सामान जलकर राख हो गया.इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई.आग लगने की खबर जैसे ही लगी वैसे ही अस्पताल को खाली करवाया गया.जिस वक्त आग लगी, उस समय हॉस्पिटल में 25 मरीज भर्ती थे. जिसके कारण उनके परिजनों में दहशत का माहौल देखने को मिला.
2 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू (Fire in Kilepal Community Health Center) : आगजनी के खबर लगते ही कोडेनार थाना के पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा.जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां जगदलपुर से रवाना की गई . जगदलपुर शहर के किलेपाल 45 किलोमीटर दूर होने के कारण गाड़ियां काफी लेट से पहुंची.लेकिन 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया.
कैसे लगी आग ? : बताया जा रहा है कि आगजनी शार्ट सर्किट की वजह से हुई. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. इस आगजनी में किसी के हताहत और जनहानि की सूचना नहीं है.
''आग सुबह 6 बजे लगी.इसके बाद दमकल टीम को जानकारी दी गई. सुबह 8.30 बजे आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी से दवाइयां, कम्प्यूटर और डॉक्यूमेंट पूरी तरह जल गए.करीब तीन से चार लाख का नुकसान होने का अंदेशा है.''अरिजीत चौधरी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर
रायपुर के पंडरी थाना में आगजनी, 24 गाड़ियों को नुकसान |
मानिकपुर कोयला खदान के डंपिंग यार्ड में आग |
दंतेवाड़ा के मोबाइल शॉप में आग, लाखों का नुकसान |
आगजनी के बाद सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल : आगजनी से अस्पताल में मेंटेनेंस के काम की पोल खुल गई है.क्योंकि अस्पताल के निर्माण के बाद से ही दोबारा बिजली के वायरों की रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ है.इसी वजह से पुराने वायरिंग के कारण आग लगी और लाखों का नुकसान हो गया.