जगदलपुर: जगदलपुर शहर के दलपत सागर इलाके में स्थित चौपाटी में बीती रात खड़ी कैफे वाहन में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई. इस आगलगी ने धीरे धीरे पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इस आगलगी में कैफे वाहन पूरी तरह जलकर खाक में तब्दील हो गई. हालांकि इस आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: मरवाही में वकील के घर लगी आग, दो बाइक समेत लाखों का सामान खाक
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि यह घटना रात की है. जब कैफे वाहन संचालक वाहन को बंद करके अपने घर चला गया था. इसी दौरान कैफे के भीतर रखे सिलेंडर अचानक फट गया. सिलेंडर फटने से आग लग गई. धीरे-धीरे करके इस आगलगी ने पूरे वाहन सहित अन्य सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया.
वहीं रात गश्त पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने आग की सूचना दमकल विभाग को दिया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर मशक्कत करने के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी है. मौके पर मिले अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम जांच कर रही है. जांच के बाद ही इस मामले का स्पष्टीकरण हो पाएगा.