जगदलपुर: त्याग और समर्पण का प्रतीक बकरीद बस्तर में धूमधाम से मनाया गया. यह त्योहार हजरते इब्राहिम और हजरते इस्माइल की याद में मनाया जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदायगी कर बकरे की कुर्बानी दी.
मौलाना साहब के मुताबिक 14 सौ वर्ष पहले पैंगबर हजरत इब्राहिम ने कुर्बानी का जो उदाहरण दुनिया के सामने रखा. उसे आज भी याद कर मनाया जाता है.
पढ़ें : राजनीति के अखाड़े में उतरीं बबीता फोगाट, पिता के साथ ज्वाइन की बीजेपी
मुस्लिम समुदाय ने नमाज के वक्त मांगी दुआंए
यह त्योहार रक्षा के लिए सदा तैयार रहने का संदेश देता है. नमाज अदायगी के दौरान बस्तर में नक्सलवाद से खात्मा और प्रदेश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी गई.