ETV Bharat / state

धान तिहार 2022: बस्तर के धान खरीदी केंद्रों में जड़ा ताला, किसानों की बढ़ी चिंता

closure of Paddy Purchase Center of Bastar बस्तर समेत पूरे प्रदेश में आज से धान खरीदी शुरू हुई है. लेकिन सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल ने बस्तर में किसानों की चिंता बढ़ा दी है. दूसरी तरफ बस्तर में अवैध धान का परिवहन भी बड़ी चुनौती है. क्योंकि बस्तर की सीमा आंध्रप्रदेश , तेलंगाना , ओडिशा और महाराष्ट्र से लगती है.Paddy procurement started in Chhattisgarh

Jagdalpur dhan kharidi
बस्तर के धान खरीदी केंद्रों में जड़ा ताला
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:closure of Paddy Purchase Center of Bastar सहकारी समिति के कर्मचारी 26 अक्टूबर से अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. वे मांगें पूरी नहीं होने तक काम पर न लौटने की जिद पर अड़े हैं. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि अगर हड़ताली कर्मचारी काम पर नहीं आते हैं तो डाटा एंट्री ऑपरेटर धान की खरीदी करेंगे. इसकी मॉनिटरिंग नोडल अधिकारियों को सौंपी गई है. लेकिन जगदलपुर के केंद्रों में ताला जड़ा नजर आ रहा है. Bastar Paddy procurement

धान खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था: जगदलपुर के धान खरीदी केंद्रों में कोई भी व्यवस्था लैम्प के अंदर नहीं की गई है. ना ही तौल कांटा लगाया गया है और ना ही किसी प्रकार की व्यवस्थाएं लैम्प में नजर आ रही है. सरकार और शासकीय कर्मचारियों के बीच की लड़ाई में बस्तर के किसान पीस रहे हैं.Paddy procurement started in Chhattisgarh

धान खरीदी केंद्रों में ताले की जानकारी किसानों को नहीं: अगर किसान धान को लेकर लैम्प्स पहुंचते हैं और ताला जड़ा हुआ मिलता है तो उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती है. हालांकि बस्तर कलेक्टर का कहना है कि जिस भी खरीदी केंद्रों में ताला जड़ा हुआ है, उसकी जानकारी लेकर तत्काल ही वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त करेंगे. किसी भी परिस्थिति में धान खरीदी होगी. इसमें कोई भी बाधा नहीं होगी.Jagdalpur dhan kharidi

ये भी पढ़ें: जगलदपुर: 3 राज्यों के बॉर्डर पर सख्त प्रशासन, 40 केंद्रों पर रखी जा रही खास नजर

अवैध धान भी बस्तर में है समस्या: बस्तर में धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए 72 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई. साथ ही बस्तर संभाग के सभी सीमाई क्षेत्रों में बल की तैनाती की गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने बताया कि ''जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी सीमाई क्षेत्र की निगरानी करती है जिससे कोई अन्य बिचौलियों के द्वारा धान बस्तर ना पहुंचे. बस्तर से लगे सीमाई क्षेत्र के राज्य आंध्रप्रदेश , तेलंगाना , ओड़िशा , महाराष्ट्र से धान की आवक रोकने लिए नाकाबंदी की गई है.''

बस्तर:closure of Paddy Purchase Center of Bastar सहकारी समिति के कर्मचारी 26 अक्टूबर से अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. वे मांगें पूरी नहीं होने तक काम पर न लौटने की जिद पर अड़े हैं. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि अगर हड़ताली कर्मचारी काम पर नहीं आते हैं तो डाटा एंट्री ऑपरेटर धान की खरीदी करेंगे. इसकी मॉनिटरिंग नोडल अधिकारियों को सौंपी गई है. लेकिन जगदलपुर के केंद्रों में ताला जड़ा नजर आ रहा है. Bastar Paddy procurement

धान खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था: जगदलपुर के धान खरीदी केंद्रों में कोई भी व्यवस्था लैम्प के अंदर नहीं की गई है. ना ही तौल कांटा लगाया गया है और ना ही किसी प्रकार की व्यवस्थाएं लैम्प में नजर आ रही है. सरकार और शासकीय कर्मचारियों के बीच की लड़ाई में बस्तर के किसान पीस रहे हैं.Paddy procurement started in Chhattisgarh

धान खरीदी केंद्रों में ताले की जानकारी किसानों को नहीं: अगर किसान धान को लेकर लैम्प्स पहुंचते हैं और ताला जड़ा हुआ मिलता है तो उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती है. हालांकि बस्तर कलेक्टर का कहना है कि जिस भी खरीदी केंद्रों में ताला जड़ा हुआ है, उसकी जानकारी लेकर तत्काल ही वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त करेंगे. किसी भी परिस्थिति में धान खरीदी होगी. इसमें कोई भी बाधा नहीं होगी.Jagdalpur dhan kharidi

ये भी पढ़ें: जगलदपुर: 3 राज्यों के बॉर्डर पर सख्त प्रशासन, 40 केंद्रों पर रखी जा रही खास नजर

अवैध धान भी बस्तर में है समस्या: बस्तर में धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए 72 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई. साथ ही बस्तर संभाग के सभी सीमाई क्षेत्रों में बल की तैनाती की गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने बताया कि ''जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी सीमाई क्षेत्र की निगरानी करती है जिससे कोई अन्य बिचौलियों के द्वारा धान बस्तर ना पहुंचे. बस्तर से लगे सीमाई क्षेत्र के राज्य आंध्रप्रदेश , तेलंगाना , ओड़िशा , महाराष्ट्र से धान की आवक रोकने लिए नाकाबंदी की गई है.''

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.