ETV Bharat / state

चैनलों के नाम से बिल बुक छपवा कर वसूली करने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार - बिल बुक छपवा कर वसूली

राष्ट्रीय न्यूज चैनलों के नाम पर बिल बुक छपवा कर ग्राम पंचायतों में विज्ञापन की वसूली करने का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से फर्जी आईडी, बिल बुक, सील बरामद किया है.

Fake journalist arrested
फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनलों के नाम पर बिल बुक छपवा कर वसूली करने वाले एक आरोपी फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फर्जी पत्रकार बकावंड ब्लॉक का रहने वाला हैं. पुलिस ने पकडे गये फर्जी पत्रकार से फर्जी आईडी, बिल बुक, सील बरामद किया है. पत्रकार राष्ट्रीय न्यूज चैनलों के नाम पर बिल बुक छपवा कर ग्राम पंचायतों में विज्ञापन की वसूली किया करता था.

फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

आरोप है कि फर्जी पत्रकार ने ना केवल बिल बुक के जरिए अवैध काम करता था. बल्कि फर्जी सील लगाकर राष्ट्रीय चैनलों को बदनाम करने की कोशिश भी कर रहा था. ग्राम पंचायत के पंच और सरपंचों को अपना शिकार बनाया करता था. उनसे विज्ञापन के नाम पर पंचायतों में बिल लगाकर जमकर वसूली कर रहा था.

ऐसे हुआ मामला उजागर

जब अवैध तरीके से वसूली की जानकारी उक्त चैनलों के संभागीय प्रतिनिधियों को लगी तो थाना कोतवाली और बोधघाट में लिखित शिकायत की गयी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वसूली में संलिप्त नीलांबर सेठिया को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: राजभवन और सरकार के बीच बढ़ा टकराव: विशेष सत्र बुलाए जाने राज्यपाल ने मांगा जवाब

आरोपी गया जेल

आरोपी नीलाम्बर के बताये अनुसार बिल बुक छापने वाले शेख माकिज उर्फ़ सोनू को भी हिरासत में लिया है. सोनू पर बिल बुक छपाने का आरोप है, पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया नीलांबर सेठिया के अन्य सहयोगी भी हैं. जो दल बनाकर इस तरह की अवैध उगाही का कार्य चरामा से लेकर कोंटा तक करते थे. आरोपी नीलांबर सेठिया विभिन्न पंचायतों में 16 लाख 80 हजार का बिल भेज कर वसूली में जुटा था. बोधघाट पुलिस ने आरोपी नीलांबर सेठिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बिल बुक छापने वाले शेख माकीज पर कॉपीराइट एक्ट की तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

जगदलपुर: देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनलों के नाम पर बिल बुक छपवा कर वसूली करने वाले एक आरोपी फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फर्जी पत्रकार बकावंड ब्लॉक का रहने वाला हैं. पुलिस ने पकडे गये फर्जी पत्रकार से फर्जी आईडी, बिल बुक, सील बरामद किया है. पत्रकार राष्ट्रीय न्यूज चैनलों के नाम पर बिल बुक छपवा कर ग्राम पंचायतों में विज्ञापन की वसूली किया करता था.

फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

आरोप है कि फर्जी पत्रकार ने ना केवल बिल बुक के जरिए अवैध काम करता था. बल्कि फर्जी सील लगाकर राष्ट्रीय चैनलों को बदनाम करने की कोशिश भी कर रहा था. ग्राम पंचायत के पंच और सरपंचों को अपना शिकार बनाया करता था. उनसे विज्ञापन के नाम पर पंचायतों में बिल लगाकर जमकर वसूली कर रहा था.

ऐसे हुआ मामला उजागर

जब अवैध तरीके से वसूली की जानकारी उक्त चैनलों के संभागीय प्रतिनिधियों को लगी तो थाना कोतवाली और बोधघाट में लिखित शिकायत की गयी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वसूली में संलिप्त नीलांबर सेठिया को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: राजभवन और सरकार के बीच बढ़ा टकराव: विशेष सत्र बुलाए जाने राज्यपाल ने मांगा जवाब

आरोपी गया जेल

आरोपी नीलाम्बर के बताये अनुसार बिल बुक छापने वाले शेख माकिज उर्फ़ सोनू को भी हिरासत में लिया है. सोनू पर बिल बुक छपाने का आरोप है, पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया नीलांबर सेठिया के अन्य सहयोगी भी हैं. जो दल बनाकर इस तरह की अवैध उगाही का कार्य चरामा से लेकर कोंटा तक करते थे. आरोपी नीलांबर सेठिया विभिन्न पंचायतों में 16 लाख 80 हजार का बिल भेज कर वसूली में जुटा था. बोधघाट पुलिस ने आरोपी नीलांबर सेठिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बिल बुक छापने वाले शेख माकीज पर कॉपीराइट एक्ट की तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.