बस्तर: हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद से अरविंद नेताम काफी चर्चा में थे. अरविंद नेताम सर्वआदिवासी समाज के प्रमुख हैं. इन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपनी अलग पार्टी बनाने की घोषणा की थी. सर्व आदिवासी समाज ने चुनाव आयोग को इसके लिए एक प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव को आयोग ने अप्रूव कर दिया है. शुक्रवार को सर्वआदिवासी समाज ने प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही ऐलान किया है कि वो 50 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
ताड़मेटला एनकाउंटर को बताया फर्जी एनकाउंटर: जगदलपुर में अरविंद नेताम ने प्रेसवार्ता करके अपनी पार्टी के नाम का ऐलान भी किया है. हालांकि नाम को लेकर आखिरी प्रकिया इलेक्शन कमेटी दिल्ली में चलने के बाद कही है. इसके अलावा सुकमा के ताड़मेटला में हुए मुठभेड़ को आदिवासी समाज ने फर्जी एनकाउंटर करार दिया है. साथ ही इस घटना की निंदा की है. सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक अरविंद नेताम ने कहा कि, "5 सितंबर को नक्सल प्रभावित सुकमा के ताड़मेटला में पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस पूरे मामले में पुलिस की तानाशाही सामने आई है. पुलिस ने अपनी कानूनी जिम्मेदारी को नहीं निभाया है. यह एनकाउंटर नहीं है बल्कि सामने से पुलिस ने गोली मारी है. जो आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा रहेगा. इस मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज जल्द ही जांच के लिए ताड़मेटला जाएगी."
जब तक छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, तब तक छत्तीसगढ की जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाएगी. - अरविंद नेताम, संरक्षक, सर्व आदिवासी समाज
बता दें कि सर्व आदिवासी समाज आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. आदिवासी समाज की ओर से "हमर राज पार्टी" के नाम से चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था. आयोग ने प्रस्ताव को अप्रूव कर दिया है. आगामी दिनों में सुनवाई के लिए आयोग ने समाज को बुलाया है. जिसके बाद चुनाव की तैयारी में रफ्तार आएगी.