जगदलपुर: शहर में 500 से अधिक परिवार रेलवे कॉलोनी में बेजा कब्जाधारी हैं. इन लोगों को पूर्व में भी रेल विभाग ने नोटिस (Railway notice to people living in Bastar) दिया था. जिसके बाद एक लंबा विवाद यहां देखने को मिला था. कई जगह विवाद और संघर्ष की स्थिति भी बनी थी. इन घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार रेलमंडल ने कब्जाधारियों को विशाखापट्टनम में मिलने को बुलाया है. East Coast Railway notice
डीआरएम से ग्रामीणों ने मदद की लगाई गुहार: लंबे समय से रेलवे कॉलोनी में झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास करने वाले लोगों का कहना है कि ''सरकार ध्यान दे और हमारी मदद करे.'' वर्षों से अपने बाल बच्चों के साथ रहने वालों का कहना है कि ''अचानक हम घर खाली कर कहां जाएंगे.'' सरकार के साथ ही रेलवे के डीआरएम से भी स्थानीय ग्रामीणों ने मदद की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: आदिवासी आरक्षण के बहाने मंत्री कवासी लखमा का बीजेपी पर हमला
क्या है पूरा मामला: जगदलपुर की रेलवे कॉलोनी में 500 से अधिक परिवारों ने रेलवे की जमीन में झुग्गी झोपड़ी बनाकर अपना ठिकाना बनाया हुआ है. पूर्व में भी जिला प्रशासन से गुहार लगाकर लोगों ने पुनर्वास करवाने की मांग की थी. बावजूद इसके जिला प्रशासन और नगर निगम इन लोगों के पुनर्वास के लिए कोई ठोस रणनीति बनाने में नाकाम रही है. किरंदुल में बेजा कब्जाधारियों को मिले नोटिस के बाद स्थानीय विधायक इन बेजा कब्जा धारियों से भी मिलने पहुंचे. उन्होंने राज्य शासन से मदद देने की बात जरूर कही है.