जगदलपुर: दिवाली त्योहार के पहले यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. शहर में जगह-जगह ट्रैफिक की वजह से घंटों जाम लगने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यातायात पुलिस ने त्योहार को देखते हुए रूट डायवर्ट नहीं किया है. शहर में ना ही पार्किंग की कोई व्यवस्था की गई है. लिहाजा शहर के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. आलम यह है कि सड़कों पर चार पहिया और दुपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
त्योहार के कुछ दिन पहले ही यातायात विभाग के अधिकारियों ने शहर के सभी व्यापारियों की बैठक लेकर पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही थी, लेकिन त्योहार के नजदीक आते ही शहर के मुख्य बाजारों के अलावा शहर के चौक चौराहों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. शहर की सड़कों पर बेतरतीब तरीके से लोग अपनी गाडियों को खड़ी कर देते हैं. ऐसे में सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति बनी हुई है.
SPECIAL: बड़े व्यापारियों की 'हैप्पी दिवाली', छोटों को 'अच्छे दिन' का इंतजार
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के दावे हुए खोखले
शहर के मुख्य गोल बाजार और संजय मार्केट में ट्रैफिक का काफी बुरा हाल है. खासकर कपड़े दुकानों और मिठाई की दुकानों में किसी तरह से कोई व्यवस्था नहीं है. बड़ी संख्या में इन दुकानों में भीड़ इकट्ठा हो रही है. दुकानों के सामने जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. वहीं यातायात विभाग भी शहर के मुख्य चौराहों में इक्का-दुक्का यातायात पुलिस के कर्मचारियों को खड़ा कर सिर्फ खानापूर्ति करने में लगा हुआ है. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
जोगी बंगला तोड़ने की तैयारी में बघेल सरकार, मंत्री रविंद्र चौबे ने की पुष्टि
सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतारें
बता दें कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने दिवाली त्योहार से पहले कई दावे किए थे. जिसमें व्यापारी भी सहयोग करने की बात कह रहे थे, लेकिन अब व्यापारियों और यातायात विभाग की लापरवाही के कारण शहरवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के पुलिस दावे खोखले साबित हो रहे हैं. सड़क पर गाडियों की लंबी कतारें लगी हुई है, लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है.