जगदलपुर : चालक संघ ने लौंहड़ीगुड़ा के अनुविभागीय अधिकारी के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. संघ ने अधिकारी पर पद का दुरुपयोग करने और एक ड्राइवर को जबरन जेल भेजने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. चालक संघ के इस आंदोलन में चित्रकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप भी शामिल हुए.
अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई न किए जाने पर चालक संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. बीजेपी प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप ने कहा कि 'अधिकारी का ये तानाशाही रवैया गलत है, SDM पर कार्रवाई होनी चाहिए'.
ये है पूरा मामला
दरअसल, सोमवार शाम ट्रक चालक रेत से भरा ट्रक लेकर चित्रकोट की ओर जा रहा था. इस दौरान लौंहडीगुड़ा ब्लॉक के एसडीएम ने चेक पोस्ट नाके पर ट्रक चालक को पकड़ लिया, चालक ने रेत परिवहन का परमिट न होने की बात कही. जिस पर SDM और चालक के बीच झड़प हो गई. इसके बाद SDM ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से चालक को केंद्रीय जेल भेज दिया गया. चालक संघ का आरोप है कि, 'जब उन्होंने रिहाई की मांग को लेकर SDM से गुहार लगाई, तो अफसर ने बदतमीजी कर उन्हें वहां से भगा दिया'.