ETV Bharat / state

जगदलपुर वासियों के लिए खुशखबरी, 5 अगस्त से जगदलपुर में शुरू होगी हवाई सेवा - बस्तर न्यूज

ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर बस्तर के लोगों का हवाई सफर का सपना पूरा होने जा रहा है. 5 अगस्त को जगदलपुर से विमान सेवा का शुरुआत होगी. रायपुर तक के सफर के लिए यात्रियों को 1470 रुपए देने होंगे, जबकि जगदलपुर से हैदराबाद तक का सफर 1890 रुपए में पूरा होगा.

Domestic airline will start in Jagdalpur from August 5
जगदलपुर में विमान सेवा फिर होगी बहाल
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : बस्तर को एक बार फिर क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत जोड़े जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. लगभग ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर बस्तर के लोगों का हवाई सफर का सपना पूरा होने जा रहा है. यहां 5 अगस्त से घरेलू विमान सेवा शुरू होने जा रही है. पहले दिन हैदराबाद से टेकआफ कर एयर एलायंस की फ्लाइट जगदलपुर आएगी और यहां से रायपुर के लिए उड़ान भरेगी. दरअसल, जिला प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट के अफसरों के साथ उड़ान सेवा शुरू करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. मार्च में एयर एलायंस की टीम ने ट्रॉयल लैंडिंग की थी.

जगदलपुर वासियों के लिए गुड न्यूज

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 2-4 दिन में एयर एलायंस की टीम बस्तर पहुंचेगी. कोरोना टेस्ट के बाद ही कर्मचारी स्थानीय एयरपोर्ट में कामकाज संभालेंगे. निर्माण से संबंधित सारे काम पूरे कर लिए गए हैं. कलेक्टर का कहना है कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए व्यवस्था संचालित करना पहली प्राथमिकता होगी. वहीं उन्होंने बताया कि हवाई सेवा शुरू करने की कवायद के बीच सार्थक परिणाम सामने आए हैं. डीजीसीए ने जगदलपुर के एयरपोर्ट की आपत्तियों का निराकरण एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा पहले ही करवा दिया है.

Domestic airline will start in Jagdalpur from August 5
5 अगस्त से जगदलपुर में हवाई सेवा की शुरुआत

पढ़ें-अब हैदराबाद से जगदलपुर के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में 24 मार्च को घोषित हुए लॉक डाउन के बाद सरकार ने देश भर में विमान सेवाओं पर भी रोक लगा दी थी. रेल सेवा शुरू होने के बाद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के साथ ही अब रीजनल कनेक्टिविटी की ओर भी सरकार का फोकस है. पहले डोमेस्टिक एयरलाइंस सर्विस 25 मई से शुरू की जानी थी, लेकिन कुछ अड़चनों के कारण तारीख आगे बढ़ाई गई.

ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू

विमान कंपनियों द्वारा तय किए गए फेयर के मुताबिक यहां से रायपुर तक के सफर के लिए यात्रियों को 1470 रुपए देने होंगे, जबकि जगदलपुर से हैदराबाद तक का सफर 1890 रुपए में पूरा होगा. क्षेत्रीय उड़ान के तहत रियायती दर पर मिलने वाली टिकटों के एवज में यह भुगतान लोग करेंगे. इधर उड़ान की तारीख तय होते ही जगदलपुर से रायपुर और जगदलपुर से हैदराबाद के बीच सफर करने वालों ने ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करवाना भी शुरू कर दिया है.

जगदलपुर : बस्तर को एक बार फिर क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत जोड़े जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. लगभग ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर बस्तर के लोगों का हवाई सफर का सपना पूरा होने जा रहा है. यहां 5 अगस्त से घरेलू विमान सेवा शुरू होने जा रही है. पहले दिन हैदराबाद से टेकआफ कर एयर एलायंस की फ्लाइट जगदलपुर आएगी और यहां से रायपुर के लिए उड़ान भरेगी. दरअसल, जिला प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट के अफसरों के साथ उड़ान सेवा शुरू करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. मार्च में एयर एलायंस की टीम ने ट्रॉयल लैंडिंग की थी.

जगदलपुर वासियों के लिए गुड न्यूज

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 2-4 दिन में एयर एलायंस की टीम बस्तर पहुंचेगी. कोरोना टेस्ट के बाद ही कर्मचारी स्थानीय एयरपोर्ट में कामकाज संभालेंगे. निर्माण से संबंधित सारे काम पूरे कर लिए गए हैं. कलेक्टर का कहना है कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए व्यवस्था संचालित करना पहली प्राथमिकता होगी. वहीं उन्होंने बताया कि हवाई सेवा शुरू करने की कवायद के बीच सार्थक परिणाम सामने आए हैं. डीजीसीए ने जगदलपुर के एयरपोर्ट की आपत्तियों का निराकरण एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा पहले ही करवा दिया है.

Domestic airline will start in Jagdalpur from August 5
5 अगस्त से जगदलपुर में हवाई सेवा की शुरुआत

पढ़ें-अब हैदराबाद से जगदलपुर के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में 24 मार्च को घोषित हुए लॉक डाउन के बाद सरकार ने देश भर में विमान सेवाओं पर भी रोक लगा दी थी. रेल सेवा शुरू होने के बाद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के साथ ही अब रीजनल कनेक्टिविटी की ओर भी सरकार का फोकस है. पहले डोमेस्टिक एयरलाइंस सर्विस 25 मई से शुरू की जानी थी, लेकिन कुछ अड़चनों के कारण तारीख आगे बढ़ाई गई.

ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू

विमान कंपनियों द्वारा तय किए गए फेयर के मुताबिक यहां से रायपुर तक के सफर के लिए यात्रियों को 1470 रुपए देने होंगे, जबकि जगदलपुर से हैदराबाद तक का सफर 1890 रुपए में पूरा होगा. क्षेत्रीय उड़ान के तहत रियायती दर पर मिलने वाली टिकटों के एवज में यह भुगतान लोग करेंगे. इधर उड़ान की तारीख तय होते ही जगदलपुर से रायपुर और जगदलपुर से हैदराबाद के बीच सफर करने वालों ने ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करवाना भी शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.