जगदलपुर: पुलिस शौर्य भवन में संभागस्तरीय साइबर सुरक्षा के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. वर्कशॉप में बस्तर रेंज के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे. पुलिस और छात्रों को साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, साइबर उत्पीड़न और अन्य सोशल मीडिया के संबंध में जानकारी दी गई.
![Divisional level workshop organized on cyber security in Jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-04-cybersecurityseminar-rtu-7205404_03022021201500_0302f_1612363500_857.jpg)
पढ़ें:सावधान ! इस तरह साइबर ठगों के नियंत्रण में होगा आपका फोन और खाता हो जाएगा खाली
कार्यशाला में कई विषयों पर हुई चर्चा
कार्यशाला में आकांक्षा श्रीवास्तव ने साइबर बुलिंग और साइबर उत्पीड़न के संबंध में पुलिस अधिकारियों को कई जानकारियां दी. साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, साइबर उत्पीड़न, पोर्नोग्राफी, मॉर्फिंग, साइबर ग्रूमिंग जैसे अपराधों से बचने पर चर्चा की गई. कार्यशाला में साइबर क्राइम से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कई विशेष जानकारियां दी गई. कार्यशाला के माध्यम से छात्रों और लोगों को जागरूक किया गया.
![Divisional level workshop organized on cyber security in Jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-04-cybersecurityseminar-rtu-7205404_03022021201500_0302f_1612363500_997.jpg)
![Divisional level workshop organized on cyber security in Jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-04-cybersecurityseminar-rtu-7205404_03022021201500_0302f_1612363500_243.jpg)
पढ़ें: जागते रहो : कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी, ऐसे करें बचाव
संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
वर्कशॉप में इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने की जानकारी दी गई. लोगों को विशेष रूप से जागरूक रहने के संबंध में बताया गया. इसके अलावा साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारियों को अपने सहकर्मियों के साथ साझा करने की अपील की गई.
![Divisional level workshop organized on cyber security in Jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-04-cybersecurityseminar-rtu-7205404_03022021201500_0302f_1612363500_532.jpg)
![Divisional level workshop organized on cyber security in Jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-04-cybersecurityseminar-rtu-7205404_03022021201500_0302f_1612363500_188.jpg)
पुलिस के आला अधिकारियों के साथ छात्र रहे उपस्थित
वर्कशॉप में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी, बस्तर एसपी दीपक झा, कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी हेमसागर सिदार और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. लगभग 3 घंटे तक कार्यशाला चली. छात्रों के साथ पुलिस के आला अधिकारी और कर्मचारियों ने जानकारी ली.
![Divisional level workshop organized on cyber security in Jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-04-cybersecurityseminar-rtu-7205404_03022021201500_0302f_1612363500_28.jpg)