जगदलपुर: बस्तर में यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई फैसला तक नहीं लिया गया है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 6 यात्री ट्रेनों में से केवल एक का परिचालन ही जगदलपुर से विशाखापट्टनम के बीच हो रहा है. जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेन के रूप में जगदलपुर से विशाखापट्टनम के बीच परिचालित हो रही यात्री ट्रेन अगले आदेश तक जगदलपुर से ही चलाई जाएगी. दंतेवाड़ा किरंदुल तक इसके परिचालन को लेकर कोई पहल नहीं की गई है.
28 मार्च से बंद है यात्री ट्रेनों का संचालन
कोरोना संकट के दौर में थमे यात्री ट्रेनों के पहिए अब तक नहीं शुरू हो सके हैं. जबकि मालगाड़ियों का परिचालन पहले की तरह ही हो रहा है. 18 दिसंबर 2020 को किरंदुल से विशाखापट्टनम के बीच पैसेंजर की समय सारणी में स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया, लेकिन एक महीने बाद ही जनवरी के तीसरे सप्ताह से इसकी दूरी कम कर किरंदुल की बजाय जगदलपुर से संचालित किया जाने लगा.
किरंदुल वासियों को नहीं मिल रहा पैसेंजर ट्रेन का लाभ
28 फरवरी तक इसे जगदलपुर से चलाने का आदेश दिया गया था, अब आदेश के मुताबिक अगले आदेश तक इस ट्रेन को जगदलपुर से ही चलाने को कहा गया है. दंतेवाड़ा और किरंदुल के लोगों को इस यात्री ट्रेन का लाभ अगले आदेश तक नहीं मिल सकेगा.
DRM से की पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की मांग
हाल ही में बैलाडीला प्रवास पर पहुंचे इको रेलवे मंडल मुख्यालय के डीआरएम चेतन श्रीवास्तव को दंतेवाड़ा के स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपा था. जगदलपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को पहले की तरह किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलाने की मांग की थी. इसके साथ ही कोरापुट से भुवनेश्वर तक चल रही हीराखंड एक्सप्रेस को जगदलपुर तक चलाने की भी मांग की गई. बावजूद अब तक इस पर कोई पहल नहीं की जा सकी है.