बस्तर: सीमा यादव की हत्या के बाद यादव समाज सड़क पर उतर गया है. आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहा है. दरअसल एक महीना पहले सीमा यादव अपने पति के साथ गिरोला मंदिर गई हुई थी और उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. सीमा यादव के परिजनों ने बोधघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट पर पुलिस सीमा यादव की तलाश में जुट गई. लेकिन समय बीतता गया और पुलिस किसी भी तरह तक नहीं पहुंच पाई थी. जिसके बाद परिजनों ने बोधघाट थाने के सामने धरना दिया. Seema Yadav murder case
यह भी पढ़ें: छठ गीत गाने पर बाल गायिका आरु साहू का बहिष्कार
परिजनों के प्रदर्शन से पुलिस एक्शन आई और पुलिस टीम गठित कर चार राज्यों में भेज गया. पता चला कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दफना दिया है. पुलिस ने दफन किए शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाया. सीमा यादव के पति जय शंकर यादव और उसका भाई उसके पिता की हत्या में संलिप्तता पाई गई. जिसके बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. लेकिन इस कार्रवाई से सीमा यादव के परिजन और यादव समाज असंतुष्ट है.
आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए आज शहर में कैंडल मार्च निकाला गया और साथ ही सीमा यादव के पति जय शंकर पांडे और उसके पिता के साथ उसके भाई को भी सजा देने की मांग परिजनों ने की है. परिजनों का कहना है कि तीनों ही सीमा के हत्या के बराबर हकदार हैं और तीनों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में किसी और लड़की के साथ इस तरह का हादसा ना हो.