ETV Bharat / state

बस्तर में 'दु पैईडील सुपोषण बर' अभियान, सैकड़ों लोग हुए शामिल - सांसद दीपक बैज

सुपोषित बस्तर की कल्पना को साकार करने के लिए रविवार को चित्रकोट जलप्रपात से मिचनार तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली को सांसद दीपक बैज ने हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम भी शामिल हुए.

BASTAR SUPOSHAN ABHIYAAN
दु पैईडील सुपोषण बर
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में कुपोषण को मात देने और सुपोषित बस्तर की कल्पना को साकार करने के लिए रविवार को चित्रकोट जलप्रपात से मिचनार तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली को सांसद दीपक बैज ने हरी झंडी दिखाई. खुद सांसद और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम भी इस साइकिल रैली में शामिल हुए. इस जनजागरूकता रैली में लोगों का उत्साह देखने को मिला. रैली में साढ़े तीन साल के बच्चे से लेकर 74 साल के बुजुर्ग तक शामिल हुए. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी

'दु पैईडील सुपोषण बर' अभियान

यह साइकिल रैली तीन अलग वर्गों में आयोजित की गई थी. पहली श्रेणी के साइकिल चालकों ने तामड़ा घुमर जलप्रपात तक साइकिल चलाई. वहीं दूसरे श्रेणी के चालकों ने मिचनार तक सफर किया और दक्ष साइकिल चालकों ने कठिन रास्तों से मिचनार तक अपना सफर तय किया.

पढ़ें-नक्सल'गढ़' में टीका: यहां उतने ही जरूरी जवान, जितने 'धरती के भगवान'

सांसद दीपक बैज ने दु पईडील सुपोषण बर कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोंगो की एकजुटता बताती है कि कुपोषण रूपी दानव को मात देने के लिए लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह है. यह अभियान निश्चित रूप से सफल होगा.

छत्तीसगढ़ के कोने कोने से पहुंचे लोग

इस कार्यक्रम के लिए बस्तर संभाग और प्रदेश के दूसरे जिलों से भी साइकिल चालक पहुंचे थे. इन साइकिल चालकों का पारंपरिक गौर नृत्य और फूलों से स्वागत किया गया. सुपोषित बस्तर के लिए निकले इन सायकिल सवारों के स्वागत के लिए जगह-जगह मंडई का माहौल दिखा. तामड़ा घुमर जलप्रपात के पास प्रतिभागियों ने कोसरा भात, भेंडा सुकसी, हरवां भाजा, मंडिया पेज, जोंदरा पेज, भेंडा चटनी, केऊ चटनी, चापड़ा चटनी और आमट जैसे देशी व्यंजनों का आनंद लिया. साथ ही चित्रकोट में रॉक क्लाइम्बिंग, वाटर रैपलिंग और चित्रकोट जलप्रपात पर साहसिक खेलों का भी आयोजन किया गया.

जगदलपुर: बस्तर में कुपोषण को मात देने और सुपोषित बस्तर की कल्पना को साकार करने के लिए रविवार को चित्रकोट जलप्रपात से मिचनार तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली को सांसद दीपक बैज ने हरी झंडी दिखाई. खुद सांसद और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम भी इस साइकिल रैली में शामिल हुए. इस जनजागरूकता रैली में लोगों का उत्साह देखने को मिला. रैली में साढ़े तीन साल के बच्चे से लेकर 74 साल के बुजुर्ग तक शामिल हुए. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी

'दु पैईडील सुपोषण बर' अभियान

यह साइकिल रैली तीन अलग वर्गों में आयोजित की गई थी. पहली श्रेणी के साइकिल चालकों ने तामड़ा घुमर जलप्रपात तक साइकिल चलाई. वहीं दूसरे श्रेणी के चालकों ने मिचनार तक सफर किया और दक्ष साइकिल चालकों ने कठिन रास्तों से मिचनार तक अपना सफर तय किया.

पढ़ें-नक्सल'गढ़' में टीका: यहां उतने ही जरूरी जवान, जितने 'धरती के भगवान'

सांसद दीपक बैज ने दु पईडील सुपोषण बर कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोंगो की एकजुटता बताती है कि कुपोषण रूपी दानव को मात देने के लिए लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह है. यह अभियान निश्चित रूप से सफल होगा.

छत्तीसगढ़ के कोने कोने से पहुंचे लोग

इस कार्यक्रम के लिए बस्तर संभाग और प्रदेश के दूसरे जिलों से भी साइकिल चालक पहुंचे थे. इन साइकिल चालकों का पारंपरिक गौर नृत्य और फूलों से स्वागत किया गया. सुपोषित बस्तर के लिए निकले इन सायकिल सवारों के स्वागत के लिए जगह-जगह मंडई का माहौल दिखा. तामड़ा घुमर जलप्रपात के पास प्रतिभागियों ने कोसरा भात, भेंडा सुकसी, हरवां भाजा, मंडिया पेज, जोंदरा पेज, भेंडा चटनी, केऊ चटनी, चापड़ा चटनी और आमट जैसे देशी व्यंजनों का आनंद लिया. साथ ही चित्रकोट में रॉक क्लाइम्बिंग, वाटर रैपलिंग और चित्रकोट जलप्रपात पर साहसिक खेलों का भी आयोजन किया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.