जगदलपुर: कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) ने कई परिवारों को संकट में डाल दिया. सरकार की तैयारियां कमजोर दिखाई दे रही थी. लेकिन कई ऐसे जागरूक जनप्रतिनिधि भी थे जिन्होंने इस दौरान पहले ही सतर्कता बरतते हुए तैयारियां शुरू कर दी थी. जगदलपुर के गंगानगर वार्ड के पार्षद राजेश राय भी उनमें से एक हैं. जिन्होंने अपने पार्षद निधि के साथ-साथ खुद के पैसों से अपने वार्ड के गरीब और असहाय लोगों को मदद पहुंचाई. न सिर्फ उन्होंने इन लोगों को राशन पहुंचाया, बल्कि उनका इलाज कराने में भी मदद की. पार्षद ने लॉकडाउन के पहले दिन से आज तक लगातार ऐसे लोग जो पूरी तरह से आर्थिक रूप से कमजोर हैं और खाने-पीने की दिक्कत हो रही है, उन्हें लगातार मदद पहुंचा रहे हैं.
पार्षद राजेश राय ने बताया कि एक विदेशी चैनल में उन्होंने ये देखा कि किस तरह से लोग बैंक बनाकर अनाज का भंडारण करते हैं और जरूरतमंदों को समय-समय पर वितरण कर सहयोग करते हैं. ये बात उन्हें भी जम गई. इसके बाद उन्होंने अपने वार्ड में कोई भूखा न रहे इसके लिए पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. कोरोना की पहली लहर के दौरान उन्हें इस बात का एहसास हुआ था कि कई परिवार ऐसे हैं जो रोजी-रोटी के संकट से जूझने लगते हैं.इसे ध्यान में रखते हुए पहली लहर के संक्रमण के बाद अनाज बैंक (grain bank) बनाते हुए विभिन्न लोगों से राशन दान कर उन्होंने 5 लाख से अधिक की लागत का आनाज जमा कर लिया था. जब दूसरी लहर आई तब उनके पास पर्याप्त भंडारण था. जिससे वार्ड के सभी लोगों को वे आसानी से अनाज बांट सके.
मंत्री अमरजीत भगत के बेटे ने की पहाड़ी कोरवाओं की जमीन वापस, बीजेपी जश्न की तैयारी में
करीब 1200 परिवारों को पहुंचा चुके हैं मदद
अब तक उन्होंने हजार से 12 सौ परिवारों को समय-समय पर अनाज उपलब्ध कराया है. इसके अलावा फोन पर संपर्क करने से भी वह मदद के लिए तुरंत पहुंच जाते हैं. राजेश राय ने बताया कि अब भी कोरोना संक्रमण से लोगों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं हुई है. ऐसे में जरूरतमंदों को मदद के लिए अब नियमित तौर पर अनाज बैंक चलाया जा रहा है. जिसे आगे भी चलाया जाएगा. उनका प्रयास है कि कोरोना काल के इस दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और उन्हें भरपेट भोजन मिल सके.