ETV Bharat / state

बस्तर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी - स्वास्थ्य विभाग

16 जनवरी को लगने वाले टीके के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही टीका लगने वाले केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी हो चुकी है.

preparation of corona vaccine
कोरोना टीका को लेकर तैयारी पूरी
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरः बस्तर जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. वैक्सीन को महारानी अस्पताल में बनाये गए वैक्सीन भंडारण केंद्र में रखा गया है. जिले के लिए कोविड शील्ड के 5 हजार 540 डोज मिले हैं. स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीके लगाए जाने हैं. शनिवार 16 जनवरी को जिले में 6 जगहों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने के साथ ही इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी. टीकाकरण का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तानार ,बकावंड, बस्तर, नानगुर ,बीएससी नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में किया जाएगा. इन सभी केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी हो चुकी है.

बस्तर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी
कोरोना वायरस को रोकने के लिए लग रहा टीका

कोरोना संक्रमण को रोकने और उसकी कड़ी को तोड़ने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी बार-बार मरीजों के संपर्क में आते हैं. जिससे समुदाय में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. वहीं इस कड़ी को तोड़ने के लिए ही सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. फ्रंटलाइन में आगे रहने वाले सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी को टीका पहले लगेगा. स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार इन टीकों के परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी केंद्रों में टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है. मुख्य भंडारण केंद्र से टीकाकरण केंद्र तक वैक्सीन भेजने के लिए इंसुलेटेड व्यवस्था की गई है. सभी टीकाकरण केंद्र को नजदीकी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा गया है.

पढे़ं- शुभ शनिवार ! छत्तीसगढ़ के 99 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का पहला टीका, ये हैं तैयारियां

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जानकारी के मुताबिक टीकाकरण का समय 10 बजे सुबह से से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस दौरान जिले के 6 केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियों के HOD और बड़े अधिकारी को पहले टीका लगाया जाना है. वहीं डिमरापाल अस्पताल में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को पहला टीका लगाने की जानकारी मिल रही है. शनिवार को होने वाले टीकाकरण को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

जगदलपुरः बस्तर जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. वैक्सीन को महारानी अस्पताल में बनाये गए वैक्सीन भंडारण केंद्र में रखा गया है. जिले के लिए कोविड शील्ड के 5 हजार 540 डोज मिले हैं. स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीके लगाए जाने हैं. शनिवार 16 जनवरी को जिले में 6 जगहों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने के साथ ही इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी. टीकाकरण का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तानार ,बकावंड, बस्तर, नानगुर ,बीएससी नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में किया जाएगा. इन सभी केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी हो चुकी है.

बस्तर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी
कोरोना वायरस को रोकने के लिए लग रहा टीका

कोरोना संक्रमण को रोकने और उसकी कड़ी को तोड़ने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी बार-बार मरीजों के संपर्क में आते हैं. जिससे समुदाय में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. वहीं इस कड़ी को तोड़ने के लिए ही सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. फ्रंटलाइन में आगे रहने वाले सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी को टीका पहले लगेगा. स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार इन टीकों के परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी केंद्रों में टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है. मुख्य भंडारण केंद्र से टीकाकरण केंद्र तक वैक्सीन भेजने के लिए इंसुलेटेड व्यवस्था की गई है. सभी टीकाकरण केंद्र को नजदीकी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा गया है.

पढे़ं- शुभ शनिवार ! छत्तीसगढ़ के 99 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का पहला टीका, ये हैं तैयारियां

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जानकारी के मुताबिक टीकाकरण का समय 10 बजे सुबह से से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस दौरान जिले के 6 केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियों के HOD और बड़े अधिकारी को पहले टीका लगाया जाना है. वहीं डिमरापाल अस्पताल में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को पहला टीका लगाने की जानकारी मिल रही है. शनिवार को होने वाले टीकाकरण को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.