जगदलपुर: बस्तर में कोरोना महामारी के बीच किलकारी गूंजी है. जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल डिमरापाल में कोरोना से पीड़ित दो महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया है. इनमें से एक ने सिजेरियन प्रसव से जुड़वा बच्चियों को और एक ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया है. सभी नवजात स्वस्थ और कोरोना निगेटिव हैं.
अस्पताल परिसर में खुशियां
डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चियों को जन्म देकर अस्पताल परिसर में खुशियां फैला दी हैं. पहली दंतेवाड़ा जिले के बोदेनार की लक्ष्मी ने सिजेरियन प्रसव के माध्यम से दो स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया, वहीं आमाबाल की सत्यवती ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. लक्ष्मी का प्रसव डॉ पराग और डॉ मधु देवांगन ने कराया और सत्यवती का प्रसव डॉ प्रवीणा और सिस्टर राखी माली ने कराया.
कवर्धा में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म
इधर बस्तर जिले में लगातार कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो बस्तर जिले में बुधवार को 198 नए केस मिले हैं. फिलहाल यहां 1546 एक्टिव केस हैं, वहीं कुल 110 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है.
कवर्धा में भी कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म
कवर्धा जिले में भी अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 3 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया. कोविड केयर अस्पताल में तीनों महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने महिलाओं का प्रसव कराने वाली टीम की सराहना की.
कोरबा में कोरोना पॉजिटिव 2 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म
कोरबा में भी गूंजी किलकारी
कोरबा में भी कोरोना महामारी के बीच 25 अप्रैल रविवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया. जहां कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. दोनों ही जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पहले बच्चे का जन्म जिले के निजी कोरोना अस्पताल एनकेएच जीवन आशा में हुआ, तो दूसरे बच्चे का जन्म सरकारी कोविड हॉस्पिटल बालाजी ट्रॉमा सेंटर में हुआ.