जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. बस्तर संभाग में भी पिछले 2 दिनों से तापमान गिरा हुआ है. गुरुवार सुबह से ही बस्तर में घने बादल छाए रहे और दोपहर तक अधिकांश इलाकों में बारिश शुरू हो गई जो शाम तक होती रही.
एक तरफ बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से निचले बस्तियों में पानी भरने लगा है. 2 घंटे लगातार बारिश ने शहर के अधिकांश सड़कों को पानी में डूबा दिया है.
बस्तर में मानसून की दस्तक
गुरुवार को हुई बारिश और लगातार बादल के छाए रहने की वजह से इसे मानसून की दस्तक बताया जा रहा है. मौसम विभाग ने 10 जून तक मानसून के आने की संभावना जताई थी. जिसका साफ असर मौसम पर दिख रहा है. हालांकि यह मानसून की बारिश है या बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर इसकी पुष्टि मौसम विभाग ने नहीं की है, लेकिन लगातार 2 घंटे से हो रही बारिश को देखते हुए कहा जा सकता है कि बस्तर में मानसून ने दस्तक दे दी है.
प्रदेश के कई जिलों में हो रही है बारिश
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. अधिकांश जिलों में बौछार पड़ रही है. वहीं राजधानी रायपुर समेत आस-पास के अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश हो रही है. राजनांदगांव, दुर्ग भिलाई में भी बारिश का असर साफ देखा जा सकता है.