जगदलपुर: बस्तर संभाग में मतगणना की प्रक्रिया जारी है और लगातार रुझान सामने आ रहे हैं. जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 47 वार्डों में से 23 वार्डों में भाजपा 22 वार्डों में कांग्रेस और 2 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि दोपहर 3 बजे के बाद ही निर्णायक बढ़त की सही जानकारी लग पाएगी. इसी क्रम में बस्तर के सांसद दीपक बैज मतगणना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की.
8 निर्दलीय प्रत्याशियों ने बनाई बढ़त
हालांकि बस्तर नगर पंचायत में जो नतीजे सामने आए हैं जिसमें 8 निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है. उस पर सांसद दीपक बैज ने सफाई देते हुए कहा कि बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन जिस तरह से ग्रामीणों में बस्तर को नगर पंचायत से हटाने की मांग की जा रही थी. इसी का नतीजा है कि ग्रामीणों में सरकार के प्रति कुछ नाराजगी थी. इस वजह से वहां निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि दीपक बैज ने दावा किया कि सरकार निर्दलीय प्रत्याशियों को पूरा साधने का प्रयास करेगी और बस्तर नगर पंचायत में भी कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाएगी.