जगदलपुर : बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वार्ता कर केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की बात कही है. इस आंदोलन को बस्तर में भी पदयात्रा कर गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कांग्रेस ने कही है. कांग्रेस इस आंदोलन को बड़ा स्वरूप देने की तैयारी में हैं. कांग्रेस ने इस आंदोलन की जानकारी बस्तर के किसानों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है.
पढ़ें : 'आदिवासियों के हितों में ध्यान रखकर बोधघाट परियोजना होगी शुरू'
उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसानों को इन तीनों कानून के दुष्परिणाम की जानकारी दी जाएगी. विधायक ने बताया कि यह पदयात्रा 11 फरवरी को नगरनार और 13 फरवरी को नानगुर से शुरू की जाएगी, जो अलग-अलग चरणों में जिले के सभी ब्लॉकों में पूरी की जाएगी.