ETV Bharat / state

jp nadda bastar tour: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे पर सियासी दंगल, लखमा और केदार कश्यप में छिड़ी जुबानी जंग - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल अपनी ताकत झोंकने में जुटी है. माना जाता है कि छत्तीसगढ़ की सत्ता का रास्ता बस्तर से होकर जाता है. जिस पार्टी ने बस्तर की सभी सीटों पर कब्जा कर लिया, उसके लिए सत्ता की राह आसान हो जाती है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस महीने बस्तर दौरा संभावित है. जिसको लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने हो गए है.

JP Nadda proposed Bastar tour clash
जेपी नड्डा के बस्तर दौरे पर घमासान
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जेपी नड्डा के बस्तर दौरे पर घमासान

बस्तर: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने शेष है. सभी पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरा लगातर बस्तर में हो रहा है. बस्तर के मतदाताओं को साधने के लिए दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दोनों ही पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

यह भी पढ़ें: Reservation amendment in Chhattisgarh: राज्यपाल के जवाब के बाद क्या करेगा हाईकोर्ट, जानिए कानून विशेषज्ञ की राय

कवासी लखमा ने बीजेपी पर बोला हमला: बस्तर पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रस्तावित बस्तर दौरे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. भाजपा की पूर्व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को पद से हटाए जाने का जिक्र करते हुए भाजपा के संगठन की कार्यशैली पर तंज कसा है. लखमा ने कहा "पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजापुर का दौरा किया था. जिसका कोई भी प्रभाव बस्तर में देखने को नहीं मिला. इधर चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बस्तर में 12 की 12 विधानसभा सीटें जीती."

कवासी लखमा ने सीएम बघेल की तारीफ की: कवासी लखमा ने कहा कि "राज्य में बेहतर काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में कर रही है. जिसका फायदा स्थानीय लोगों को मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सहित स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पॉलिसी और राज्य सरकार के कामों की सराहना की है". मंत्री लखमा ने आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया है.

बीजेपी नेता केदार कश्यप ने किया पलटवार: इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने मंत्री कवासी लखमा को जानकारी का अभाव होना बताया है. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी कई राज्यों में जाकर चुनावी सभा करते हैं. क्या उनको फायदा मिल जाता है. आज की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी किस दिशा में जा रही है उन्हें उसकी चिंता करनी चाहिए. ना कि भारतीय जनता पार्टी की चिंता करनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी पूरे देश में सिमट कर रह गई है. खत्म होने की कगार पर है. राहुल गांधी अब एक सीट के लिए तरस रहे हैं."

जेपी नड्डा के बस्तर दौरे पर घमासान

बस्तर: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने शेष है. सभी पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरा लगातर बस्तर में हो रहा है. बस्तर के मतदाताओं को साधने के लिए दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दोनों ही पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

यह भी पढ़ें: Reservation amendment in Chhattisgarh: राज्यपाल के जवाब के बाद क्या करेगा हाईकोर्ट, जानिए कानून विशेषज्ञ की राय

कवासी लखमा ने बीजेपी पर बोला हमला: बस्तर पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रस्तावित बस्तर दौरे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. भाजपा की पूर्व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को पद से हटाए जाने का जिक्र करते हुए भाजपा के संगठन की कार्यशैली पर तंज कसा है. लखमा ने कहा "पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजापुर का दौरा किया था. जिसका कोई भी प्रभाव बस्तर में देखने को नहीं मिला. इधर चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बस्तर में 12 की 12 विधानसभा सीटें जीती."

कवासी लखमा ने सीएम बघेल की तारीफ की: कवासी लखमा ने कहा कि "राज्य में बेहतर काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में कर रही है. जिसका फायदा स्थानीय लोगों को मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सहित स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पॉलिसी और राज्य सरकार के कामों की सराहना की है". मंत्री लखमा ने आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया है.

बीजेपी नेता केदार कश्यप ने किया पलटवार: इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने मंत्री कवासी लखमा को जानकारी का अभाव होना बताया है. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी कई राज्यों में जाकर चुनावी सभा करते हैं. क्या उनको फायदा मिल जाता है. आज की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी किस दिशा में जा रही है उन्हें उसकी चिंता करनी चाहिए. ना कि भारतीय जनता पार्टी की चिंता करनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी पूरे देश में सिमट कर रह गई है. खत्म होने की कगार पर है. राहुल गांधी अब एक सीट के लिए तरस रहे हैं."

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.