जगदलपुर: तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में दो जनप्रतिनिधियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. महिला जनपद सदस्य से सरपंच के हाथापाई करने से ये मामला अब विधायक और बस्तर कलेक्टर तक जा पहुंचा है. कांग्रेस की महिला जनपद सदस्य ने सरपंच के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
(complaint of fishing dispute In Bhadisgaon Jagdalpur )
ये है पूरा मामला: भडिसगांव में मौजूद तालाब में महिला स्व सहायता समूह की तरफ से मछली पालन किया जाता था. लेकिन लगातार शिकायत मिलने के बाद इस महिला स्व सहायता समूह के पट्टे को निरस्त करने की मांग हाल ही में बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री से की गई थी. जिसके बाद सीएम ने भी पट्टे को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया. लेकिन इस आदेश की अवहेलना करते हुए बीते रविवार दोपहर महिला समूह के सदस्य तालाब में मछली पकड़ने लगे. इस दौरान वहां सरपंच तुलाराम बघेल व दूसरे लोग भी मौजूद थे. इस दौरान महिला जनपद सदस्य देवकी सोनकर ने उन्हें मछली पकड़ने से मना किया. साथ ही निरस्त पट्टा भी दिखाया. लेकिन सरपंच और महिला जनपद सदस्यों जनपद सदस्य के साथ विवाद करने लगे और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. महिला जनपद सदस्य देवकी सोनकर के सिर पर चोट लगी.
बलौदा बाजार के भाटापारा में जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी
जगदलपुर में महिला जनपद सदस्य से मारपीट: महिला जनपद सदस्य ने बताया कि "सरपंच ने अपशब्द का इस्तेमाल कर पूरे गांव के लोगों के सामने उनके साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत परपा थाने में दर्ज कराई. स्थानीय विधायक राजमन बेंजाम से भी शिकायत की गई. सदस्य का कहना है कि लंबे समय से सरपंच गांव में गुंडागर्दी के साथ दबंगई कर रहा है. जिससे गांव के लोग काफी परेशान है. महिला जनपद सदस्य मंगलवार को बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के पास पहुंची और आवेदन देकर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.