ETV Bharat / state

बस्तर में कोरोना के हालातों को लेकर कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

author img

By

Published : May 6, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर जिले में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. इसे लेकर कलेक्टर ने गुरुवार को जिले में कोरोना के हालातों की समीक्षा की. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को जरूरी-दिशा निर्देश भी दिए.

collector took review meeting
कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठख

जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Bastar Collector Rajat Bansal) और SP दीपक झा ने बस्तर तहसील में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का जायजा लेने के लिए भ्रमण किया. इसके साथ ही बस्तर जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों की बैठक भी ली.

मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सघन जांच करें और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दें. इसके साथ ही होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए. जिससे संक्रमण फैलने की कोई संभावना न रहे.

विदेशी मदद पर कांग्रेस की आपत्ति, कहा- ये कैसा आत्मनिर्भर भारत ?

रोजगार पर भी दिया जा रहा ध्यान

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की समस्या न रहे, इसके लिए लगातार मनरेगा योजना के तहत रोजगार मुलक कार्य संचालित किए जा रहे हैं. बैठक के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी गोकुल रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. डी राजन, तहसीलदार कमल किशोर साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके कर सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

1 हाजर से ज्यादा एक्टिव केस

बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक बस्तर जिले में 189 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिले में 116 मरीज अपनी जान भी गंवा चुके हैं. जिले में कोरोना के अब तक कुल 14 हजार 819 मरीजों की पहचान हो चुकी है. इन सबके बीच राहत की बात ये है कि 13 हजार 218 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 485 हो गई है.

जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Bastar Collector Rajat Bansal) और SP दीपक झा ने बस्तर तहसील में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का जायजा लेने के लिए भ्रमण किया. इसके साथ ही बस्तर जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों की बैठक भी ली.

मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सघन जांच करें और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दें. इसके साथ ही होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए. जिससे संक्रमण फैलने की कोई संभावना न रहे.

विदेशी मदद पर कांग्रेस की आपत्ति, कहा- ये कैसा आत्मनिर्भर भारत ?

रोजगार पर भी दिया जा रहा ध्यान

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की समस्या न रहे, इसके लिए लगातार मनरेगा योजना के तहत रोजगार मुलक कार्य संचालित किए जा रहे हैं. बैठक के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी गोकुल रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. डी राजन, तहसीलदार कमल किशोर साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके कर सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

1 हाजर से ज्यादा एक्टिव केस

बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक बस्तर जिले में 189 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिले में 116 मरीज अपनी जान भी गंवा चुके हैं. जिले में कोरोना के अब तक कुल 14 हजार 819 मरीजों की पहचान हो चुकी है. इन सबके बीच राहत की बात ये है कि 13 हजार 218 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 485 हो गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.