ETV Bharat / state

बस्तरिया बैक बेंचर्स का हौसला बढ़ाने गढ़कलेवा पहुंचे कलेक्टर और एसपी, लिया भोजन का स्वाद - बस्तरिया बैक बेंचर्स का हौसला बढ़ाने गढ़कलेवा पहुंचे कलेक्टर और एसपी

लॉकडाउन (lockdown) में लगातार जरूरतमंदों तक बस्तरिया बैक बेंचर्स (Bastariya Back Benchers kitchen food) भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं. रविवार को टीम का हौसला बढ़ाने रविवार को कलेक्टर रजत बंसल और एसपी दीपक झा गढ़कलेवा पहुंचे.

collector-rajtat-bansal-and-sp-deepak-jha-tasted-bastariya-back-benchers-kitchen-food-in-jagdalpur
बस्तरिया बैक बेंचर्स का हौसला बढ़ाने गढ़कलेवा पहुंचे कलेक्टर और एसपी
author img

By

Published : May 2, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण के चलते बस्तर समेत प्रदेश के सभी जिलो में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोग दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं. ऐसे में लॉकडाउन (lockdown) में लगातार जरूरतमंदों तक बस्तरिया बैक बेंचर्स (Bastariya Back Benchers kitchen food) भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं. रविवार को टीम का हौसला बढ़ाने रविवार को कलेक्टर रजत बंसल और एसपी दीपक झा गढ़कलेवा पहुंचे.

बस्तरिया बैक बेंचर्स का हौसला बढ़ाने गढ़कलेवा पहुंचे कलेक्टर और एसपी

बस्तरिया बैक बेंचर्स के कार्यों की तारीफ

कलेक्टर और एसपी ने बस्तरिया बैक बेंचर्स के किचन का निरीक्षण कर भोजन का स्वाद भी चखा. इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने बस्तरिया बैक बेंचर्स के युवाओं के कार्यों की सराहना की. वहीं भोजन तैयार करने वाली महामाया महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

collector-rajtat-bansal-and-sp-deepak-jha-tasted-bastariya-back-benchers-kitchen-food-in-jagdalpur
बस्तरिया बैक बेंचर्स का हौसला बढ़ाने गढ़कलेवा पहुंचे कलेक्टर और एसपी

खाना बनवाया भी और चखा भी, बस्तरिया बैक बेंचर्स के बीच पहुंचे सांसद दीपक बैज

नि:स्वार्थ भावना से भोजन पहुंचा रही टीम

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि संकटकाल के इस दौर में लगातार शहर के सामाजिक संगठन जरूरतमंदों तक राशन सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं बस्तरिया बैक बेंचर्स के युवा भी लॉकडाउन के पहले दिन से लोगों को दोनों वक्त का भोजन नि:स्वार्थ भावना से पहुंचा रहे हैं.

collector-rajtat-bansal-and-sp-deepak-jha-tasted-bastariya-back-benchers-kitchen-food-in-jagdalpur
बस्तरिया बैक बेंचर्स का हौसला बढ़ाने गढ़कलेवा पहुंचे कलेक्टर और एसपी

कोरोना संकट में अन्नदूत बनकर बस्तर के युवा पेश कर रहे मिसाल

कलेक्टर-एसपी ने चखा भोजन

कलेक्टर ने कहा कि युवाओं का यह कार्य काबिले तारीफ है. वहीं बस्तर एसपी दीपक झा ने भी युवाओं के इस कार्य के लिए उनकी जमकर तारीफ की. दोनो अधिकारियों ने बांटे जाने वाले भोजन का स्वाद भी चखा. बस्तरिया बैक बेंचर्स ने नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है. दोनों अधिकारियों ने इस प्रयास की जमकर तारीफ की है.

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण के चलते बस्तर समेत प्रदेश के सभी जिलो में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोग दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं. ऐसे में लॉकडाउन (lockdown) में लगातार जरूरतमंदों तक बस्तरिया बैक बेंचर्स (Bastariya Back Benchers kitchen food) भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं. रविवार को टीम का हौसला बढ़ाने रविवार को कलेक्टर रजत बंसल और एसपी दीपक झा गढ़कलेवा पहुंचे.

बस्तरिया बैक बेंचर्स का हौसला बढ़ाने गढ़कलेवा पहुंचे कलेक्टर और एसपी

बस्तरिया बैक बेंचर्स के कार्यों की तारीफ

कलेक्टर और एसपी ने बस्तरिया बैक बेंचर्स के किचन का निरीक्षण कर भोजन का स्वाद भी चखा. इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने बस्तरिया बैक बेंचर्स के युवाओं के कार्यों की सराहना की. वहीं भोजन तैयार करने वाली महामाया महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

collector-rajtat-bansal-and-sp-deepak-jha-tasted-bastariya-back-benchers-kitchen-food-in-jagdalpur
बस्तरिया बैक बेंचर्स का हौसला बढ़ाने गढ़कलेवा पहुंचे कलेक्टर और एसपी

खाना बनवाया भी और चखा भी, बस्तरिया बैक बेंचर्स के बीच पहुंचे सांसद दीपक बैज

नि:स्वार्थ भावना से भोजन पहुंचा रही टीम

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि संकटकाल के इस दौर में लगातार शहर के सामाजिक संगठन जरूरतमंदों तक राशन सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं बस्तरिया बैक बेंचर्स के युवा भी लॉकडाउन के पहले दिन से लोगों को दोनों वक्त का भोजन नि:स्वार्थ भावना से पहुंचा रहे हैं.

collector-rajtat-bansal-and-sp-deepak-jha-tasted-bastariya-back-benchers-kitchen-food-in-jagdalpur
बस्तरिया बैक बेंचर्स का हौसला बढ़ाने गढ़कलेवा पहुंचे कलेक्टर और एसपी

कोरोना संकट में अन्नदूत बनकर बस्तर के युवा पेश कर रहे मिसाल

कलेक्टर-एसपी ने चखा भोजन

कलेक्टर ने कहा कि युवाओं का यह कार्य काबिले तारीफ है. वहीं बस्तर एसपी दीपक झा ने भी युवाओं के इस कार्य के लिए उनकी जमकर तारीफ की. दोनो अधिकारियों ने बांटे जाने वाले भोजन का स्वाद भी चखा. बस्तरिया बैक बेंचर्स ने नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है. दोनों अधिकारियों ने इस प्रयास की जमकर तारीफ की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.