ETV Bharat / state

बस्तर में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला - पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस जवानों की तारीफ

बस्तर में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया गया है. ऐसे में लगातार एक महीने से चौक-चौराहों और पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस जवानों का कलेक्टर और एसपी ने हौसला अफजाई किया है.

collector-praised-police-personnel
पुलिस कर्मियों का कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना की वजह से बस्तर जिले में भी पिछले 1 महीने से लॉकडाउन जारी है. बस्तर एसपी और कलेक्टर ने लॉकडाउन को लेकर पत्रकारों से चर्चा की है. साथ ही पिछले 1 महीने से लगातार शहर के चौक-चौराहों में सुबह से लेकर रात तक ड्यूटी कर रहे और पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस के जवानों का बस्तर कलेक्टर ने हौसला बढ़ाया है. 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस के जवानों और अधिकारियों को आदेश भी दिया गया है.

पुलिस कर्मियों का कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के दौरान बस्तर पुलिस निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका

पुलिस जवानों का किया हौसला अफजाई

बस्तर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले 1 महीने से बस्तर जिले में लॉकडाउन जारी है. राज्य शासन से मिले आदेश के बाद इसे 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान देखा गया है कि शहर के मुख्य चौक चौराहों पर तैनात पुलिस के जवान और शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पार्टी अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से निभा रही है. इस संक्रमण को फैलने से रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

लॉकडाउन के दौरान जगदलपुर के चौक चौराहे सील, शहर में भारी पुलिस बल तैनात

उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस की कड़ाई का नतीजा है कि लगातार पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है. पुलिस के जवानों के इस कार्य के लिए बस्तर एसपी और कलेक्टर ने जवानों का हौसला अफजाई किया. साथ ही 31 मई तक लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए कड़ाई से पेश आने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर चालान की कार्रवाई करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर FIR दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

लॉकडाउन में व्यापारियों को मिल सकती है राहत

31 मई तक लॉकडाउन के आदेश के बाद से लगातार बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स और शहर के व्यापारी प्रशासन से व्यापार में राहत देने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर कलेक्टर ने बताया कि कल बुधवार को व्यापारियों के साथ बैठक रखी गई है. इस बैठक के बाद इस लॉकडाउन में कुछ राहत भी व्यापारियों को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी मेडिकल स्टोर्स, किराना स्टोर्स, आटा चक्की और ऑटो पार्ट्स मरम्मत जैसे कुछ ही संस्थानों को राहत दी गई है. वहीं व्यापारियों के साथ बैठक के बाद ही उनकी डिमांड पर इस लॉकडाउन में कुछ और राहत मिल सकती है. फिलहाल उन्होंने बैठक के बाद ही इस लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली राहत की जानकारी दे पाने की बात कही है.

जगदलपुर: कोरोना की वजह से बस्तर जिले में भी पिछले 1 महीने से लॉकडाउन जारी है. बस्तर एसपी और कलेक्टर ने लॉकडाउन को लेकर पत्रकारों से चर्चा की है. साथ ही पिछले 1 महीने से लगातार शहर के चौक-चौराहों में सुबह से लेकर रात तक ड्यूटी कर रहे और पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस के जवानों का बस्तर कलेक्टर ने हौसला बढ़ाया है. 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस के जवानों और अधिकारियों को आदेश भी दिया गया है.

पुलिस कर्मियों का कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के दौरान बस्तर पुलिस निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका

पुलिस जवानों का किया हौसला अफजाई

बस्तर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले 1 महीने से बस्तर जिले में लॉकडाउन जारी है. राज्य शासन से मिले आदेश के बाद इसे 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान देखा गया है कि शहर के मुख्य चौक चौराहों पर तैनात पुलिस के जवान और शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पार्टी अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से निभा रही है. इस संक्रमण को फैलने से रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

लॉकडाउन के दौरान जगदलपुर के चौक चौराहे सील, शहर में भारी पुलिस बल तैनात

उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस की कड़ाई का नतीजा है कि लगातार पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है. पुलिस के जवानों के इस कार्य के लिए बस्तर एसपी और कलेक्टर ने जवानों का हौसला अफजाई किया. साथ ही 31 मई तक लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए कड़ाई से पेश आने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर चालान की कार्रवाई करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर FIR दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

लॉकडाउन में व्यापारियों को मिल सकती है राहत

31 मई तक लॉकडाउन के आदेश के बाद से लगातार बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स और शहर के व्यापारी प्रशासन से व्यापार में राहत देने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर कलेक्टर ने बताया कि कल बुधवार को व्यापारियों के साथ बैठक रखी गई है. इस बैठक के बाद इस लॉकडाउन में कुछ राहत भी व्यापारियों को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी मेडिकल स्टोर्स, किराना स्टोर्स, आटा चक्की और ऑटो पार्ट्स मरम्मत जैसे कुछ ही संस्थानों को राहत दी गई है. वहीं व्यापारियों के साथ बैठक के बाद ही उनकी डिमांड पर इस लॉकडाउन में कुछ और राहत मिल सकती है. फिलहाल उन्होंने बैठक के बाद ही इस लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली राहत की जानकारी दे पाने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.