जगदलपुर: निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में दो जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया. माडिया चौक में आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'जिस तरह दो उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली थी. वैसे ही नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी.' वहीं मुख्यमंत्री ने आम जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष मे वोट करने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाई. सीएम ने कहा कि 'कांग्रेस ने जो चुनावी वादे किए थे, उनमें से 22 वादों को पूरा कर लिया है.
मंत्रणा समिति की बैठक में लिया अहम निर्णय
पट्टा वितरण के सवाल पर सीएम ने कहा कि 'आदिवासी मंत्रणा समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है, कि छोटे-बड़े जंगलों में 13 दिसंबर 2005 के पहले जिन लोगों ने मकान बना लिया हैं, उनको भी अधिमान्यता पत्र मिलेगा.
केंद्र पर साधा निशाना
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार की जीएसटी पूरी तरह से फेल हो चुकी है. मुख्यमंत्री का कहना है कि, 'केंद्र सरकार जीएसटी और बढ़ाना चाह रही है, जिसका दुष्परिणाम जनता को भुगतना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ उत्पादक राज्य है यहां लोहा, खनिज, कोयला जैसे मूल्यों का उत्पादन किया जाता है और जीएसटी से राज्य को अधिक नुकसान हुआ है.'
सीएम ने कहा कि, 'केंद्र सरकार ने वादा किया था कि राज्य सरकारों को जीएसटी का पैसा लौटाएगी पर केंद्र सरकार की स्थिति खराब है इसलिए वह पैसा नहीं दे पा रही है और इस मामले को भटकाने के लिए केंद्र सरकार जगह-जगह दंगे करवा रही है.
दरअसल बुधवार को दिल्ली में जीएसटी को लेकर अहम बैठक हुई थी, जिसमे छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए थे.