जगदलपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर पहला स्थान दिलाने के लिए नगर निगम ने महा सफाई अभियान की शुरुआत की. सफाई अभियान में निगम आयुक्त खुद फावड़ा उठाकर नालियों की सफाई करते नजर आए. वहीं निगम कर्मचारियों समेत महापौर और अध्यक्ष ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर कचरा इकट्ठा किया. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान से जुड़ने की अपील भी की, ताकि जगदलपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाया जा सके.
पिछले 2 सालों से जगदलपुर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार पिछड़ता जा रहा है. साल 2019 की रैंकिंग में जगदलपुर नगर निगम को 32वां रैंक मिला था, जबकि 2020 में एक नंबर और पिछड़कर 33वें रैंक पर पहुंच गया. सफाई को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे थे. अब निगम ने शहर के 48 वार्डों में महासफाई अभियान की शुरुआत की है.
जिस सोने से तौलना था शास्त्रीजी को, उसे अब जीएसटी डिपार्टमेंट को सौंपने के आदेश
घर-घर जाकर कचरा संग्रहण
निगम अमले ने वार्डों में सूखा और गीला कचरा को किस तरह से अलग-अलग डिब्बों में डालने के लिए वार्डवासियों को डैमो भी दिखाया. इसके अलावा खुद आयुक्त ने नालियों की सफाई की. साथ ही महापौर और अध्यक्ष ने घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया. आयुक्त का कहना है कि यह महा सफाई अभियान पूरे शहर के 48 वार्डों में चलाया जाएगा.