ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ पहुंची प्रशासन की टीम, दी लाखों के विकास कार्यों की सौगात - नक्सलियों के गढ़

नक्सल प्रभावित इलाके बोदली ग्राम में जिला प्रशासन और बस्तर पुलिस ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया.

Civic action program organized in Bodli village jagdalpur
प्रशासन की टीम
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: जिले के नक्सल प्रभावित इलाके बोदली ग्राम में जिला प्रशासन और बस्तर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. संयुक्त रूप से पहली बार पंहुची पुलिस और प्रशासन की टीम ने यहां स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जरूरी सामान का वितरण किया. शिविर में बड़ी संख्या में बोदली गांव के ग्रामीण पहुंचे हुए थे. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां कोई विकास कार्य अब तक नहीं किए गए, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने राशन दुकान की शुरुआत करने के साथ लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात ग्रामीणों को दी. वहीं बस्तर पुलिस ने बोदली ग्राम में नया पुलिस कैंप खोलकर ग्रामीणों को नक्सलियों से सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

नक्सलियों के गढ़ पहुंची प्रशासन


बस्तर जिले के लौहण्डीगुडा ब्लॉक में स्थित बोदली ग्राम घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने की वजह से यह इलाका बेहद पिछड़ा हुआ है. इस गांव में न ही सड़क बन पाई और न ही अब तक बिजली पहुंच पाई है. मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां के ग्रामीणों को आए दिन जूझना पड़ता है. बस्तर पुलिस की पहल से बारसूर से पल्ली की ओर जाने वाली स्टेट हाईवे का निर्माण बोदली तक किया जा रहा है और बस्तर पुलिस चाहती है कि ग्रामीणों के सहयोग से इस सड़क का निर्माण पूर्ण किया जाए इस वजह से इस सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Civic action program organized in Bodli village jagdalpur
ग्रामीणों ने बताई समस्याएं

राशन दुकान की होगी शुरुआत

Civic action program organized in Bodli village jagdalpur
सिविक एक्शन

गांव में नया पुलिस कैंप खोलकर ग्रामीणों को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन आईजी पी सुंदरराज ने दिया है. वहीं बस्तर कलेक्टर ने कहा कि गांव में राशन दुकान की शुरुआत की गई है. अब बोदली ग्राम के ग्रामीणो को 12 किलोमीटर पैदल सफर कर दूसरे गांव मे राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा. वही गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम और स्कूल निर्माण के कार्य के लिए भी स्वीकृति दी गई है. साथ ही ग्रामीणों के नए राशन कार्ड भी बनवाए जा रहे है. इस सीविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने समस्याओं से संबंधित 72 आवेदन भी दिए जिस पर बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने कई समस्याओं के तत्काल निराकरण किया तो कुछ समस्याओं के लिए जल्द ही निराकरण करने की बात कही.

Civic action program organized in Bodli village jagdalpur
राशन बांटते जवान

जगदलपुर: जिले के नक्सल प्रभावित इलाके बोदली ग्राम में जिला प्रशासन और बस्तर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. संयुक्त रूप से पहली बार पंहुची पुलिस और प्रशासन की टीम ने यहां स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जरूरी सामान का वितरण किया. शिविर में बड़ी संख्या में बोदली गांव के ग्रामीण पहुंचे हुए थे. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां कोई विकास कार्य अब तक नहीं किए गए, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने राशन दुकान की शुरुआत करने के साथ लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात ग्रामीणों को दी. वहीं बस्तर पुलिस ने बोदली ग्राम में नया पुलिस कैंप खोलकर ग्रामीणों को नक्सलियों से सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

नक्सलियों के गढ़ पहुंची प्रशासन


बस्तर जिले के लौहण्डीगुडा ब्लॉक में स्थित बोदली ग्राम घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने की वजह से यह इलाका बेहद पिछड़ा हुआ है. इस गांव में न ही सड़क बन पाई और न ही अब तक बिजली पहुंच पाई है. मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां के ग्रामीणों को आए दिन जूझना पड़ता है. बस्तर पुलिस की पहल से बारसूर से पल्ली की ओर जाने वाली स्टेट हाईवे का निर्माण बोदली तक किया जा रहा है और बस्तर पुलिस चाहती है कि ग्रामीणों के सहयोग से इस सड़क का निर्माण पूर्ण किया जाए इस वजह से इस सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Civic action program organized in Bodli village jagdalpur
ग्रामीणों ने बताई समस्याएं

राशन दुकान की होगी शुरुआत

Civic action program organized in Bodli village jagdalpur
सिविक एक्शन

गांव में नया पुलिस कैंप खोलकर ग्रामीणों को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन आईजी पी सुंदरराज ने दिया है. वहीं बस्तर कलेक्टर ने कहा कि गांव में राशन दुकान की शुरुआत की गई है. अब बोदली ग्राम के ग्रामीणो को 12 किलोमीटर पैदल सफर कर दूसरे गांव मे राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा. वही गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम और स्कूल निर्माण के कार्य के लिए भी स्वीकृति दी गई है. साथ ही ग्रामीणों के नए राशन कार्ड भी बनवाए जा रहे है. इस सीविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने समस्याओं से संबंधित 72 आवेदन भी दिए जिस पर बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने कई समस्याओं के तत्काल निराकरण किया तो कुछ समस्याओं के लिए जल्द ही निराकरण करने की बात कही.

Civic action program organized in Bodli village jagdalpur
राशन बांटते जवान
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.