जगदलपुर: जिले के नक्सल प्रभावित इलाके बोदली ग्राम में जिला प्रशासन और बस्तर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. संयुक्त रूप से पहली बार पंहुची पुलिस और प्रशासन की टीम ने यहां स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जरूरी सामान का वितरण किया. शिविर में बड़ी संख्या में बोदली गांव के ग्रामीण पहुंचे हुए थे. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां कोई विकास कार्य अब तक नहीं किए गए, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने राशन दुकान की शुरुआत करने के साथ लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात ग्रामीणों को दी. वहीं बस्तर पुलिस ने बोदली ग्राम में नया पुलिस कैंप खोलकर ग्रामीणों को नक्सलियों से सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.
बस्तर जिले के लौहण्डीगुडा ब्लॉक में स्थित बोदली ग्राम घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने की वजह से यह इलाका बेहद पिछड़ा हुआ है. इस गांव में न ही सड़क बन पाई और न ही अब तक बिजली पहुंच पाई है. मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां के ग्रामीणों को आए दिन जूझना पड़ता है. बस्तर पुलिस की पहल से बारसूर से पल्ली की ओर जाने वाली स्टेट हाईवे का निर्माण बोदली तक किया जा रहा है और बस्तर पुलिस चाहती है कि ग्रामीणों के सहयोग से इस सड़क का निर्माण पूर्ण किया जाए इस वजह से इस सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
राशन दुकान की होगी शुरुआत
गांव में नया पुलिस कैंप खोलकर ग्रामीणों को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन आईजी पी सुंदरराज ने दिया है. वहीं बस्तर कलेक्टर ने कहा कि गांव में राशन दुकान की शुरुआत की गई है. अब बोदली ग्राम के ग्रामीणो को 12 किलोमीटर पैदल सफर कर दूसरे गांव मे राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा. वही गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम और स्कूल निर्माण के कार्य के लिए भी स्वीकृति दी गई है. साथ ही ग्रामीणों के नए राशन कार्ड भी बनवाए जा रहे है. इस सीविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने समस्याओं से संबंधित 72 आवेदन भी दिए जिस पर बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने कई समस्याओं के तत्काल निराकरण किया तो कुछ समस्याओं के लिए जल्द ही निराकरण करने की बात कही.