जगदलपुर: अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शनिवार की देर शाम शहर के पुलिस को-आर्डिनेशन सेंटर में आयोजित बस्तर पुलिस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान दंतेवाड़ा जिले के धुरगुड़ा पंचायत के प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ देशभक्ति सॉन्ग 'ये देश है वीर जवानों का...' की धुन पर जमकर डांस किया. दरअसल, बस्तर पुलिस की ओर से 'हमारा बस्तर-बढ़ता बस्तर' के नाम से एक संवाद आयोजित किया गया था. इसमें शहर के नागरिक के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूली बच्चे और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम ने बच्चों के साथ किया भोजन
कार्यक्रम के अंत में सीएम ने बच्चों के साथ भोजन किया और भोजन के बाद देशभक्ति गीत पर स्कूली बच्चों के साथ डांस किया. बच्चों के साथ मुख्यमंत्री को डांस करते देख सभी हर्षोल्लास से तालियां बजाते नजर आए.
पढ़ें- पद्मश्री की घोषणा पर सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी मदन सिंह चौहान को बधाई
इसके बाद सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि-
ये देश है वीर जवानों का..
धुन देशभक्ति की हो तो कदम भला कहां रुक सकते हैं!
प्रयास आवासीय विद्यालय धुरगुड़ा के बच्चों के साथ कुछ अद्भुत पल.
-
ये देश है वीर जवानों का..🇮🇳
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
धुन देशभक्ति की हो तो कदम भला कहाँ रुक सकते हैं!
प्रयास आवासीय विद्यालय धुरगुड़ा के बच्चों के साथ कुछ अद्भुत पल। pic.twitter.com/O2gdgoGsxp
">ये देश है वीर जवानों का..🇮🇳
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2020
धुन देशभक्ति की हो तो कदम भला कहाँ रुक सकते हैं!
प्रयास आवासीय विद्यालय धुरगुड़ा के बच्चों के साथ कुछ अद्भुत पल। pic.twitter.com/O2gdgoGsxpये देश है वीर जवानों का..🇮🇳
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2020
धुन देशभक्ति की हो तो कदम भला कहाँ रुक सकते हैं!
प्रयास आवासीय विद्यालय धुरगुड़ा के बच्चों के साथ कुछ अद्भुत पल। pic.twitter.com/O2gdgoGsxp