जगदलपुर: प्रदेश के मुख्य निवार्चन आयुक्त रामसिंह ठाकुर शुक्रवार को एक दिवासीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे. उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बस्तर संभाग के 7 जिले के कलेक्टर, एसपी, बस्तर आईजी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली.
इस दौरान उन्होंने निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जायजा लिया. निर्वाचन अधिकारियों की सुरक्षा, संसाधन और वोटरों को जागरूक करने संबधित चर्चा की गई. चुनाव को लेकर सारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए कहा.
दिए सुरक्षा के निर्देश
निर्वाचन आयुक्त ने बस्तर संभाग में चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियों को संतोषजनक बताया. हालांकि बस्तर संभाग के सातों जिले अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से बस्तर पुलिस को खास सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.
बिना भय के करें वोटिंग
ज्यादा से ज्यादा वोटर इस चुनाव में हिस्सा ले सके. इसके लिए जिले के सभी कलेक्टर को 'जाबो वोटर' चलाकर वोटरों को मतदान के लिए जागरूक करने को कहा, जिससे लोग बिना भय के बस्तर में ज्यादा से ज्यादा वोट कर सकें.