जगदलपुर: टीएस सिंहदेव दो दिन के बस्तर दौरे पर जगदलपुर पहुंचे. सिंहदेव यहां आयुर्वेदिक अस्पताल और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने जगदलपुर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया.
मेडिकल कॉलेज में ली बाठक: बस्तर प्रवास के दौरान टीएस सिंहदेव ने ब डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में जगदलपुर और कांकेर मेडिकल कॉलेज के स्वशासी समिति की बैठक ली. बैठक में स्वशासी समिति के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा किया गया. जिसमें आवश्यक बजट प्रस्ताव, आवश्यक निर्माण कार्यों, चिकित्सकों और शिक्षकों की भर्ती, आवासी परिसर व हॉस्टल निर्माण, कॉलेज भवन निर्माण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं और संसाधनों के लिए चर्चा किया गया.
डीन के प्रस्तावों पर हुई चर्चा: स्वास्थ्य मंत्री ने कांकेर कॉलेज के डीन के प्रस्तावित विषयों पर चर्चा कर बजट के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए. साथ ही मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री से करवाने की कार्य योजना बनाने की बात कही. इसके साथ ही मेडिकल अस्पताल के लिए चिकित्सकों की भर्ती कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से करने पर भी चर्चा किया गया. उन्होंने मेडिकल अस्पतालों में दवाई की उपलब्धता और आवश्यक संसाधनों के संबंध में भी चर्चा की.
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का करेंगे निरीक्षण : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव 14 फरवरी को जगदलपुर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया. जिसके बाद सिंहदेव मेडिकल कॉलेज जगदलपुर का भी जायजा लिया. यहां पर वह मेडिकल कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग लिया. इसके बाद सिंहदेव कांकेर के लिए रवाना हुए. यहां भी कांकेर के शासकीय मेडिकल कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की बैठक ली.
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे: स्वास्थ्य मंत्री ने 15 फरवरी को सुबह जगदलपुर के कुम्हारपारा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. फिर सिंहदेव दोपहर जगदलपुर से नियमित विमान से रायपुर के लिए रवाना हो गए.
बस्तर में टार्गेट किलिंग पर सिहंदेव ने दिया था बड़ा बयान: बस्तर में टारगेट किलिंग पर सिंहदेव ने बालोद में बड़ा बयान दिया था. रविवार को सिंहदेव ने बालोद में कहा कि यह पूरा मामला लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ा हुआ है. उन्होंने ऐसी घटनाओं को दुखद बताया
बस्तर में बीते एक महीने में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या: बस्तर में बीते एक महीने के अंदर तीन बीजेपी नेताओं की हत्या हुई. नक्सलियों ने पांच फरवरी को बीजापुर में नीलकंठ कक्केम को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद 10 फरवरी को बीजेपी नेता सागर साहू की हत्या हुई. रविवार 12 फरवरी को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता रामधर आलमी को मौत के घाट उतार दिया.