ETV Bharat / state

Ruckus In Bastar Congress : बस्तर कांग्रेस में अंतर्कलह, पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद के सामने कांगेसियों का हंगामा, तीन दावेदारों के सर्मथकों ने काटा बवाल ! - राजमन वेंजाम

Ruckus In Bastar Congress: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अंदर टिकट को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को बस्तर कांग्रेस में अंदरूनी कलह भी देखने को मिली है. यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद बस्तर पहुंचे. इस दौरान कांगेस में अंतर्कलह देखने को मिली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीन गुटों जिसमें विधायक रेखचंद जैन, राजीव शर्मा और राजमन वेंजाम के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा और नारेबाजी की. Observer Sirivella Prasad In Bastar

Ruckus In Bastar Congress
बस्तर कांग्रेस में अतर्कलह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 9:46 PM IST

बस्तर कांग्रेस में अतर्कलह

बस्तर: बस्तर कांग्रेस में चुनावी घमासान और अंतर्कलह की तस्वीरें सामने आई है. दिल्ली से पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद के सामने कांग्रेस के नेता आपस में उलझते और नारेबाजी करते दिखे. यहां जगदलपुर के राजीव भवन में कांग्रेस के बीच प्रत्याशियों और टिकट बंटवारे को लेकर अंतर्कलह देखने को मिला. यहां जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा और राजमन वेंजाम को लेकर नारेबाजी शुरू हो गई. गहमागहमी का माहौल करीब 20 मिनट तक जारी रहा. इस हंगामे को कांग्रेस पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद चुपचाप देखते रहे. कांग्रेसियों को चुप कराने की कोशिश की गई. लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई. यह हंगामा जारी रहा.

बस्तर कांग्रेस में बवाल (Infighting In Bastar Congress ): बस्तर कांग्रेस में बवाल की यह तस्वीर देख कांग्रेस के आला नेता मायूस हो गए. यहां दो गुटों में बस्तर कांग्रेस में नारेबाजी होती रही. कांग्रेस कार्यकर्ता एक तरफ रेखचंद जैन और एक तरफ राजीव शर्मा को लेकर नारेबाजी करते दिखे. तीसरा गुट राजमन बेंजाम के समर्थन में नारे लगाता रहा. गनीमत रही इस दौरान कि यह गहमागहमी बवाल में तब्दील नहीं हुई. नहीं तो हालात और बिगड़ सकते थे.

हंगामे पर बोलने से बचते दिखे कांग्रेस के बड़े नेता: इस घटना पर कैमरे के सामने कांग्रेस के नेता कुछ भी कहने से बचते नजर आए. लेकिन कांग्रेस नेताओं के बीच किचकिच के इस माहौल से पार्टी की फजीहत हुई. संगठन के कार्यक्रम को देखते हुए शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने सभी को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन कांग्रेसी नेता एक नहीं सुनने को तैयार थे. फिर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कांग्रेस माइक पर कांग्रेस के पक्ष में नारेबाजी की. फिर उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को शांत कराया गया.

Bastar News: बस्तर में कांग्रेस बना रही चुनावी गुणा गणित
कांग्रेस में अंतर्कलह, दिग्गज नेता सामु कश्यप को पार्टी से निकालने की मांग
Deepak Baij New PCC Chief Of CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, बस्तर सांसद दीपक बैज बने नए पीसीसी चीफ

"कोई किसी का नारा यहां नहीं लगाएगा. जिसको जो बातें बोलनी है वे अपनी बात रखेंगे. यह संगठन का कार्यक्रम है. नारेबाजी का नहीं है. पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला जी ने सभी का नारा सुन लिया है. रेखचंद जैन जी का सुन लिया है, और राजीव शर्मा जी का भी सुन लिया है. साथ ही राजमन वेंजाम का भी नारा सुन लिया है. जितने दावेदार हैं सभी का सुन लिया गया है": सुशील मौर्य, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

बस्तर कांग्रेस में हंगामे से पार्टी की हुई किरकिरी: बस्तर कांग्रेस में अंदरुनी बवाल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए अच्छी बात नहीं है. ऐसा माना जाता है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सत्ता की चाबी बस्तर से ही मिलती है. ऐसे में अगर जल्द ही बस्तर में कांग्रेस अपने अंदरुनी कलह पर काबू नहीं पाती है तो यह पार्टी के लिए ठीक नहीं होगा.

बस्तर कांग्रेस में अतर्कलह

बस्तर: बस्तर कांग्रेस में चुनावी घमासान और अंतर्कलह की तस्वीरें सामने आई है. दिल्ली से पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद के सामने कांग्रेस के नेता आपस में उलझते और नारेबाजी करते दिखे. यहां जगदलपुर के राजीव भवन में कांग्रेस के बीच प्रत्याशियों और टिकट बंटवारे को लेकर अंतर्कलह देखने को मिला. यहां जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा और राजमन वेंजाम को लेकर नारेबाजी शुरू हो गई. गहमागहमी का माहौल करीब 20 मिनट तक जारी रहा. इस हंगामे को कांग्रेस पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद चुपचाप देखते रहे. कांग्रेसियों को चुप कराने की कोशिश की गई. लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई. यह हंगामा जारी रहा.

बस्तर कांग्रेस में बवाल (Infighting In Bastar Congress ): बस्तर कांग्रेस में बवाल की यह तस्वीर देख कांग्रेस के आला नेता मायूस हो गए. यहां दो गुटों में बस्तर कांग्रेस में नारेबाजी होती रही. कांग्रेस कार्यकर्ता एक तरफ रेखचंद जैन और एक तरफ राजीव शर्मा को लेकर नारेबाजी करते दिखे. तीसरा गुट राजमन बेंजाम के समर्थन में नारे लगाता रहा. गनीमत रही इस दौरान कि यह गहमागहमी बवाल में तब्दील नहीं हुई. नहीं तो हालात और बिगड़ सकते थे.

हंगामे पर बोलने से बचते दिखे कांग्रेस के बड़े नेता: इस घटना पर कैमरे के सामने कांग्रेस के नेता कुछ भी कहने से बचते नजर आए. लेकिन कांग्रेस नेताओं के बीच किचकिच के इस माहौल से पार्टी की फजीहत हुई. संगठन के कार्यक्रम को देखते हुए शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने सभी को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन कांग्रेसी नेता एक नहीं सुनने को तैयार थे. फिर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कांग्रेस माइक पर कांग्रेस के पक्ष में नारेबाजी की. फिर उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को शांत कराया गया.

Bastar News: बस्तर में कांग्रेस बना रही चुनावी गुणा गणित
कांग्रेस में अंतर्कलह, दिग्गज नेता सामु कश्यप को पार्टी से निकालने की मांग
Deepak Baij New PCC Chief Of CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, बस्तर सांसद दीपक बैज बने नए पीसीसी चीफ

"कोई किसी का नारा यहां नहीं लगाएगा. जिसको जो बातें बोलनी है वे अपनी बात रखेंगे. यह संगठन का कार्यक्रम है. नारेबाजी का नहीं है. पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला जी ने सभी का नारा सुन लिया है. रेखचंद जैन जी का सुन लिया है, और राजीव शर्मा जी का भी सुन लिया है. साथ ही राजमन वेंजाम का भी नारा सुन लिया है. जितने दावेदार हैं सभी का सुन लिया गया है": सुशील मौर्य, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

बस्तर कांग्रेस में हंगामे से पार्टी की हुई किरकिरी: बस्तर कांग्रेस में अंदरुनी बवाल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए अच्छी बात नहीं है. ऐसा माना जाता है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सत्ता की चाबी बस्तर से ही मिलती है. ऐसे में अगर जल्द ही बस्तर में कांग्रेस अपने अंदरुनी कलह पर काबू नहीं पाती है तो यह पार्टी के लिए ठीक नहीं होगा.

Last Updated : Sep 26, 2023, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.