ETV Bharat / state

बस्तर में तय हुई विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने की रणनीति - Chhattisgarh congress in charge PL Punia

बस्तर दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि "यह बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण थी. इस बैठक में बस्तर के स्थानीय नेता, विधायक, सांसद के साथ ही अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. केवल बस्तर में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में दौरा करके सभी कार्यकर्ताओं से जानकारी ली जा रही है. उनके अंदर जोश भरा जा रहा है.

Jagdalpur pl puniya doura
सीजी कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे बस्तर
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: साल 2023 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ में जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव की रणनीति तैयार करने छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. बस्तर संभाग के कांकेर में मनोज मंडावी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी पुनिया व मंत्री शिव डहरिया देर शाम बस्तर पहुंचे. बस्तर में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ प्रभारी का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद बस्तर जिले के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ ही विधायक व सांसद के साथ बस्तर के राजीव भवन में एक बैठक आयोजित किया गया. करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक में कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा गया. साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति तैयारी की गई.

सीजी कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे बस्तर

बस्तर में पुनिया का दौरा: छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि "यह बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण थी. इस बैठक में बस्तर के स्थानीय नेता, विधायक, सांसद के साथ ही अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. केवल बस्तर में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में दौरा करके सभी कार्यकर्ताओं से जानकारी ली जा रही है. उनके अंदर जोश भरा जा रहा है.

एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात करके जानकारी ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रभारी के दौरे से छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से मजबूती मिलेगी. ताकि आने वाले चुनाव में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज की जाए.

जगदलपुर: साल 2023 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ में जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव की रणनीति तैयार करने छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. बस्तर संभाग के कांकेर में मनोज मंडावी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी पुनिया व मंत्री शिव डहरिया देर शाम बस्तर पहुंचे. बस्तर में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ प्रभारी का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद बस्तर जिले के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ ही विधायक व सांसद के साथ बस्तर के राजीव भवन में एक बैठक आयोजित किया गया. करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक में कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा गया. साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति तैयारी की गई.

सीजी कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे बस्तर

बस्तर में पुनिया का दौरा: छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि "यह बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण थी. इस बैठक में बस्तर के स्थानीय नेता, विधायक, सांसद के साथ ही अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. केवल बस्तर में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में दौरा करके सभी कार्यकर्ताओं से जानकारी ली जा रही है. उनके अंदर जोश भरा जा रहा है.

एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात करके जानकारी ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रभारी के दौरे से छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से मजबूती मिलेगी. ताकि आने वाले चुनाव में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज की जाए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.