ETV Bharat / state

chhattisgarh assembly election: बस्तर में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या रहेगी जीरो ! - schedule of Election Commission

छत्तीसगढ़ में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली है. विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में तैयारियां शुरू हो चुकी है. जगदलपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल को आज सभी राजनीतिक दलों और मीडिया कर्मियों के बीच बस्तर कलेक्टर ने रखा है. sensitive polling stations will remain zero in Bastar

Jagdalpur Election Schedule
कलेक्टर ने चुनाव आयोग का शेड्यूल जारी किया
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

कलेक्टर ने चुनाव आयोग का शेड्यूल जारी किया

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल को मीडिया के सामने सार्वजनिक किया है. इस शेड्यूल में प्रारंभिक प्रकाशन, दावा आपत्ति आवेदन, दावा आपत्त्ति का निराकरण और अंतिम प्रकाशन से संबंधित जानकीरी साझा की गई है.

क्या है युनाव आयोग का शेड्यूल: भारत निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के अनुसार, दूसरा समर डिवीजन 25 मई से लेकर 23 जून तक चालू है. 02 अगस्त 2023 को प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा. यदि प्रकाशन में त्रुटियां पाई जाती है, तो ऐसी स्थिति में दावा आपत्ति के लिए काम किया जाएगा. इसके साथ ही यदि निर्वाचन सूची में किसी का नाम छूट गया है, किसी का नाम गलत है. ऐसी स्थिति में 12-13 और 19-20 अगस्त 2023 को विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद दावा आपत्त्ति का निराकरण करके अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा. उसी आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव बस्तर जिले में संपन्न कराया जाएगा.

"संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या रहेगी जीरो": बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि "2018 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले संवेदनशील रहे मतदान केंद्रों की संख्या इस चुनाव में जीरो रहेगी. यह बस्तर जिले के लिए हर्ष का विषय है. संवेदनशील मतदान केंद्र होने की वजह से मतदान कर्मियों को 2 दिन पूर्व ही मतदान केंद्रों तक एअरलिफ्ट करके पहुंचाया जाता था. मतदानकर्मी 2 दिनों तक मतदान केंद्र में ठहरने के बाद चुनाव संपन्न कराकर वापस लौटते थे."

Chhattisgarh Assembly Election: विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की हो रही जांच
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कलेक्टर एसपी के साथ आज चुनाव आयोग की बैठक
Dantewada News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली बैठक

जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम ने 2023 के विधानसभा चुनाव में ऐसी स्थिति सामने नहीं आने का दावा किया है. मतदान के दिन बस्तर संभाग में अमूमन यह देखा जाता है कि जिलों के अंदरूनी इलाकों में रहने वाले ग्रामीण कई किलोमीटर पैदल सफर तय करके मतदान केंद्रों तक पहुंचते हैं. जिन्हें भारी दिक्कतों का सामना करने के बाद उन्हें मतदान करने का मौका मिलता है. ऐसे ग्रामीणों की दिक्कतों को कम करने के लिए जगदलपुर कलेक्टर ने नए मतदान केंद्र बनाने के लिए निर्वाचन आयोग से बात की है. आयोग की मंजूरी मिलने पर 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके ग्रामीण मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. ऐसे स्थानों को चयनित करके उनके करीब ही नए मतदान केंद्र बनाया जाएगा. ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.

कलेक्टर ने चुनाव आयोग का शेड्यूल जारी किया

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल को मीडिया के सामने सार्वजनिक किया है. इस शेड्यूल में प्रारंभिक प्रकाशन, दावा आपत्ति आवेदन, दावा आपत्त्ति का निराकरण और अंतिम प्रकाशन से संबंधित जानकीरी साझा की गई है.

क्या है युनाव आयोग का शेड्यूल: भारत निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के अनुसार, दूसरा समर डिवीजन 25 मई से लेकर 23 जून तक चालू है. 02 अगस्त 2023 को प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा. यदि प्रकाशन में त्रुटियां पाई जाती है, तो ऐसी स्थिति में दावा आपत्ति के लिए काम किया जाएगा. इसके साथ ही यदि निर्वाचन सूची में किसी का नाम छूट गया है, किसी का नाम गलत है. ऐसी स्थिति में 12-13 और 19-20 अगस्त 2023 को विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद दावा आपत्त्ति का निराकरण करके अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा. उसी आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव बस्तर जिले में संपन्न कराया जाएगा.

"संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या रहेगी जीरो": बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि "2018 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले संवेदनशील रहे मतदान केंद्रों की संख्या इस चुनाव में जीरो रहेगी. यह बस्तर जिले के लिए हर्ष का विषय है. संवेदनशील मतदान केंद्र होने की वजह से मतदान कर्मियों को 2 दिन पूर्व ही मतदान केंद्रों तक एअरलिफ्ट करके पहुंचाया जाता था. मतदानकर्मी 2 दिनों तक मतदान केंद्र में ठहरने के बाद चुनाव संपन्न कराकर वापस लौटते थे."

Chhattisgarh Assembly Election: विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की हो रही जांच
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कलेक्टर एसपी के साथ आज चुनाव आयोग की बैठक
Dantewada News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली बैठक

जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम ने 2023 के विधानसभा चुनाव में ऐसी स्थिति सामने नहीं आने का दावा किया है. मतदान के दिन बस्तर संभाग में अमूमन यह देखा जाता है कि जिलों के अंदरूनी इलाकों में रहने वाले ग्रामीण कई किलोमीटर पैदल सफर तय करके मतदान केंद्रों तक पहुंचते हैं. जिन्हें भारी दिक्कतों का सामना करने के बाद उन्हें मतदान करने का मौका मिलता है. ऐसे ग्रामीणों की दिक्कतों को कम करने के लिए जगदलपुर कलेक्टर ने नए मतदान केंद्र बनाने के लिए निर्वाचन आयोग से बात की है. आयोग की मंजूरी मिलने पर 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके ग्रामीण मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. ऐसे स्थानों को चयनित करके उनके करीब ही नए मतदान केंद्र बनाया जाएगा. ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.