जगदलपुर : 18 मई 2013 को बीजापुर के एड्समेटा में हुई कथित पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 8 आदिवासियों के मौत की जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जबलपुर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है. सीबीआई ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इधर, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद और छत्तीसगढ़ पुलिस से सीबीआई जांच की अनुमति मिलने के बाद मंत्री कवासी लखमा और बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी सीबीआई जांच का स्वागत किया है.
कार्रवाई होनी चाहिए
कवासी लखमा ने कहा कि 18-19 मई के दरमियानी रात पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ बताकर त्योहार मना रहे 8 आदिवासियों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से कांग्रेस मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने लगातर इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग तत्कालीन सरकार से कर रही थी. लखमा ने कहा कि अब सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है, तो उसका स्वागत है. इस जांच के बाद दोषियों पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए.
जो भी दोषी हैं, उस पर कार्रवाई हो
इधर, मंत्री कवासी लखमा के साथ ही बस्तर के सांसद दीपक बैज ने भी सीबीआई जांच का स्वागत किया है. कहा, इस मामले में जो भी दोषी हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. पूर्व सरकार ने निर्दोष आदिवासियों पर जो भी अत्याचार किया है और अगर इस तरह से और कोई मामले सामने आते हैं तो उसमें भी जांच का स्वागत किया जाएगा.