ETV Bharat / state

बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टैक्सी चालक को जमकर पीटा, बुरी तरह घायल कर फेंका - bus travels

जगदलपुर के मनीष ट्रैवल्स के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी है.

घायल टेक्सी ड्राइवर
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 9:40 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टैक्सी ड्राइवर के ओवरटेक करने की वजह से उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे घायल अवस्था में ही छोड़कर भाग निकले. सीआरपीएफ के जवान और एक ऑटो ड्राइवर ने गंभीर हालत में टैक्सी ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

मामले में टैक्सी ड्राइवर विकेश राय ने बताया कि बस रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी. इस दौरान बस्तर से वह सवारी को लेकर आ रहा था तभी उसने अपनी टैक्सी रोकने की कोशिश की. बस ड्राइवर तेज रफ्तार में उसकी टैक्सी को ओवरटेक करने लगा और इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया, जिसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टैक्सी ड्राइवर को अपने साथ बस में खींच लाया और उससे मारपीट करते हुए बस स्टैंड लेकर आ गए.

आई सिर में गंभीर चोटें

बस स्टैंड लाने के बाद बस के टिकट चेकर, बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टैक्सी ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. इसके बाद टैक्सी ड्राइवर को घायल अवस्था में बस स्टैंड के पीछे फेंक दिया. इसके बाद कंडक्टर और बस ड्राइवर मौके से फरार हो गए. टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि ऑटो ड्राइवर और पास में ही मौजूद सीआरपीएफ कैंप के एक जवान ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घरवाले को घटना की सूचना भी दी.

4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल विकेश राय के भाई ने आरोपियों के खिलाफ बस्तर चौकी में मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर विकेश से मारपीट करने वाले 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

कर्मचारियों ने गुंडागर्दी और मारपीट की
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यात्री बस ट्रैवल्स के कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी और मारपीट की सूचना उन्हें भी मिली है. इसके लिए वे जल्द ही सभी यात्री बस संचालकों की बैठक कर समझाइश देंगे और इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.

जगदलपुर : बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टैक्सी ड्राइवर के ओवरटेक करने की वजह से उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे घायल अवस्था में ही छोड़कर भाग निकले. सीआरपीएफ के जवान और एक ऑटो ड्राइवर ने गंभीर हालत में टैक्सी ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

मामले में टैक्सी ड्राइवर विकेश राय ने बताया कि बस रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी. इस दौरान बस्तर से वह सवारी को लेकर आ रहा था तभी उसने अपनी टैक्सी रोकने की कोशिश की. बस ड्राइवर तेज रफ्तार में उसकी टैक्सी को ओवरटेक करने लगा और इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया, जिसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टैक्सी ड्राइवर को अपने साथ बस में खींच लाया और उससे मारपीट करते हुए बस स्टैंड लेकर आ गए.

आई सिर में गंभीर चोटें

बस स्टैंड लाने के बाद बस के टिकट चेकर, बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टैक्सी ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. इसके बाद टैक्सी ड्राइवर को घायल अवस्था में बस स्टैंड के पीछे फेंक दिया. इसके बाद कंडक्टर और बस ड्राइवर मौके से फरार हो गए. टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि ऑटो ड्राइवर और पास में ही मौजूद सीआरपीएफ कैंप के एक जवान ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घरवाले को घटना की सूचना भी दी.

4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल विकेश राय के भाई ने आरोपियों के खिलाफ बस्तर चौकी में मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर विकेश से मारपीट करने वाले 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

कर्मचारियों ने गुंडागर्दी और मारपीट की
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यात्री बस ट्रैवल्स के कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी और मारपीट की सूचना उन्हें भी मिली है. इसके लिए वे जल्द ही सभी यात्री बस संचालकों की बैठक कर समझाइश देंगे और इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.

Intro:जगदलपुर ।शहर में यात्री बस संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन यात्री बस संचालकों की सवारी के लिए गुंडागर्दी और मारपीट आम बात हो चली है । कल रात भी मनीष ट्रेवल्स के बस ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा एक टैक्सी ड्राइवर से ओवर टेक को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने टैक्सी ड्राइवर को उठाकर बुरी तरह से मारपीट किया और शहर के बस स्टैंड मे गंभीर अवस्था में छोड़ दिया । जहां सीआरपीएफ के जवान और एक ऑटो ड्राइवर ने गंभीर हालत में टैक्सी विकेश राय को देर रात महारानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।



Body:मनीष ट्रेवल्स बस के ड्राइवर और कंडक्टर के मारपीट का शिकार हुए टैक्सी ड्राइवर विकेश राय ने बताया कि मनीष ट्रेवल्स की बस रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी इसी दौरान बस्तर में एक सवारी को लेकर उनसे अपनी वाहन रोकने की कोशिश की और इसी दौरान मनीष ट्रेवल्स के बस ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ओवर टेक किया और इसको लेकर दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ। जिसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर उसे अपने साथ बस में खींच लाए और उससे मारपीट करते हुए बस स्टैंड लेकर आये और वहां बस के टिकट चेकर और बस ड्राइवर कंडक्टर ने उसे बुरी तरह से पीटा जिससे उसके सर पर गंभीर चोट भी आयी है। जिसके बाद घायल अवस्था में बस स्टैंड के पीछे फेंक दिया।




Conclusion:जिसके बाद एक ऑटो ड्राइवर और पास में ही मौजूद सीआरपीएफ कैंप एक जवान ने घायल विकेश को अस्पताल में भर्ती कराया । इधर घरवाले को घटना की सूचना देने के बाद घायल विकेश राय के भाई ने आरोपियों के खिलाफ बस्तर चौकी में मामला दर्ज कराया । इधर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर विकेश से मारपीट करने वाले 4 लोगों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कर लिया है। और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात कही है । पुलिस का कहना है कि यात्री बस ट्रेवल्स के कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी और मारपीट की सूचना उन्हें भी मिली है। और इसके लिए वे जल्द ही सभी यात्री बस संचालको की बैठक कर समझाइश देंगे और कड़ाई से इसका पालन नहीं करने पर कार्यवाही की बात पुलिस ने कही है।

गौरतलब है कि यात्री बस ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा मारपीट का यह सप्ताह भर में दूसरा मामला है। इससे पहले भी इनके मारपीट के शिकार टैक्सी ड्राइवर और यहां तक कि बस में सवार यात्रीगण भी हो चुके हैं।

बाईट1-विकेश राय, पीड़ित घायल ड्राइवर
बाईट2-हेमसागर सिदार, सीएसपी जगदलपुर
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.