जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों बस्तर दौरे पर हैं. बस्तर दौरे के दौरान लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में वे शामिल हो रहे हैं.सोमवार को चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में बूथ चलो अभियान चलाया गया. जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की थी. इसी के तहत वे चित्रकोट पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा. कांग्रेस के द्वारा बूथ चलो अभियान 26 जून से शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के बड़े नेता बूथ लेवल तक पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं.
50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का भूमि पूजन: स्वास्थ्य मंत्री ने बस्तर संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल डीम्रपाल परिसर में 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का भूमि पूजन किया है. जिसका निर्माण 23 करोड़ 75 लाख की लागत से किया जाएगा. इसके साथ ही 35 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर का भी भूमिपूजन किया गया. वहीं 30 लाख की लागत से बनने वाले खाद्य एवं औषधि प्रशासन का संभागीय कार्यालय का भी भूमिपूजन किया गया.
बस्तर में टीएस सिंहदेव: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने तोकापाल विकासखंड के सिंघनपुर में स्थित ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के गतिविधियों का भी अवलोकन किया. रीपा सेंटर में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से आर्थिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की. इसके अलावा कृपा सेंटर में प्रीमियम बेकरी इकाई के महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए बिस्किट की सराहना करते हुए उसकी खरीदी स्वास्थ्य मंत्री ने की. सिंहदेव ने महिला स्व सहायता समूह को प्रोत्साहित किया. इसके अलावा बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा में सीएससी सेंटर का भी स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण किया और सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं वह दवाइयों की उपलब्धता और ओपीडी का भी जायजा लिया.