जगदलपुर-बस्तर के युवाओं में किसी भी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. चाहे संगीत हो, खेल प्रतियोगिता हो या फिर नृत्य प्रतियोगिता. हर क्षेत्र में बस्तर के युवा और बच्चे सक्षम हैं. यही वजह है कि इन प्रतिभाओं को उभारने के लिए बस्तर में 13 वर्षों से संचालित ब्लास्टर डांस एकेडमी डांस प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. इस प्रतियोगिता की खास बात ये है कि ''फाइनल राउंड में जजमेंट करने बॉलीवुड के मशहूर डांस कोरियोग्राफर धर्मेश यलांडे जिन्हें पूरा भारत देश धर्मेश सर के नाम से जानते हैं जगदलपुर में मौजूद रहेंगे और प्रतियोगिता का जजमेंट करेंगे.''
दो साल बाद हो रहा आयोजन : आयोजक ब्लास्टर डांस ऑफ एकेडमी के सुब्बा राव ने बताया कि ''पिछले 13 वर्षों में इस एकेडमी ने बड़े-बड़े प्रतियोगिताएं बस्तर में आयोजित की है. जिस में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कोरियोग्राफर मंगेस, प्रिंस और राघव जैसे कलाकार बस्तर में पहुंचे थे. लेकिन बीते दो-तीन वर्षों से करोनाकाल की वजह से प्रतियोगिताएं बस्तर में आयोजित नहीं की गई. हर लंबे समय के बाद एक बार फिर से बस्तर संभाग के कलाकारों को मंच देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. यदि उच्च स्तर की कला भी बस्तर से निकलती है तो धर्मेश सर उन्हें अपने साथ मुंबई ले जाकर उन्हें डांस सिखाएंगे.''
ये भी पढ़ें- बस्तर में अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
किस तरह के कैटेगरी में होंगे डांस : आयोजनकर्ताओं ने बताया कि ''तीन कैटेगरी में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सोलो जूनियर, सोलो ओपन और ग्रुप डांस प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. जिसके लिए 28 जनवरी से 2 फरवरी तक ऑडिशन का दिन ठहराया गया है. नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन बस्तर संभाग के अलग-अलग जिले सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर जिले के पखांजुर और बस्तर जिले में लिया जाएगा. इसके बाद सभी प्रतिभागियों का सेमीफाइनल जगदलपुर के वीर सावरकर भवन में आयोजित किया जाएगा. फाइनल राउंड जमाल मील में 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. जिसमें तीनों कैटेगरी के 10-10 फाइनलिस्ट शामिल होंगे. जिनका जजमेंट मशहूर कोरियोग्राफर धर्मेश सर करेंगे.''